इस्तीफा देने पर बढ़ जाती है 10% सैलरी, इस कंपनी ने बनाया ये अनोखा नियम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 14, 2022, 01:45 PM IST

कंपनी ने खास उद्देश्य से यह पॉलिसी बनाई है. वैसे कंपनी नहीं चाहती कि कोई कर्मचारी उन्हें छोड़कर जाए, लेकिन ....

डीएनए हिंदी: जब भी कोई किसी कंपनी से इस्तीफा देता है तो एक अलग तरह का मानसिक तनाव शुरू हो जाता है. कर्मचारी और कंपनी के प्रबंधन के बीच कभी इस्तीफे की वजह को लेकर विवाद होता है, कभी नोटिस पीरियड को लेकर. अगर आपको इस्तीफा देने पर सैलरी ही बढ़ाकर दी जाने लगे तो! ये बात सुनने में जितनी हैरान करने वाली है उतनी ही सच भी है. एक कंपनी ऐसा कर भी रही है. 

इस्तीफा देने पर बढ़ जाती है 10% सैलरी 
अमेरिका की एक मार्केटिंग एजेंसी में कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने पर एक खास तोहफा दिया जाता है. यहां जो कर्मचारी इस्तीफा देता है उसे नोटिस पीरियड के दौरान 10% सैलरी बढ़ाकर दी जाती है.

यह भी पढ़ें- 5 Points में जानें सफल हिंदी लेखक बनने का तरीका, मशहूर प्रकाशक ने बताए ये खास टिप्स

क्या है इस पॉलिसी का उद्देश्य
इस पॉलिसी को अमेरिका में Gorilla नाम की मार्केटिंग एजेंसी ने  लागू किया है. इस कंपनी के फाउंडर Jon Franko ने एक linkedin पोस्ट में अपनी कंपनी की इस पॉलिसी के बारे में बताया है. इस पॉलिसी का उद्देश्य कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारी को ये महसूस करवाना है कि वह एक बेहतर जगह काम कर रहा है.

Jon Franko का कहना है कि जब कोई कर्मचारी कंपनी छोड़ता है तो हम उसे रोकने की कोशिश नहीं करते हैं. हम बस उनसे 3 महीने का नोटिस सर्व करने के लिए जरूर कहते हैं.इस दौरान उनकी सैलरी 10% बढ़ाकर दी जाती है. वैसे तो जॉन यहां तक कहते हैं कि वे चाहते नहीं है कि कोई भी उनकी कंपनी छोड़कर जाए, लेकिन ऐसा सोचना प्रैक्टिकल नहीं है. 
 

यह भी पढ़ें: Oh God! रोज रात लिपटकर सोता था अजगर, जब पता चला असली इरादा तो लड़की के उड़े होश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.