Delhi Metro में ब्रेस्ट कैंसर का लगा ऐसा विज्ञापन, देखते ही शरमाने लगीं महिलाएं, DMRC ने लिया एक्शन

Written By रईश खान | Updated: Oct 24, 2024, 08:27 PM IST

breast cancer advertisement Controversy

Breast Cancer Awareness Advertisement: ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस से जुड़े विज्ञापन में AI जनरेटेड महिला हाथ में संतरे लिए हुए नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पर बवाल मचा हुआ है.

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ने किसी वजह से चर्चा में रहती है. कभी कोई कपल अश्लील हरकत करता नजर आता है, तो कभी लोग एक दूसरे के बाल नोच रहे होते हैं. अब दिल्ली मेट्रो एक विज्ञापन को लेकर चर्चा में है. ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस (Breast Cancer Awareness Advertisement) से जुड़ा यह विज्ञापन मेट्रो में लगा हुआ था. जिसे देखकर महिलाएं भी शर्मा गईं.  इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.

दरअसल यूवीकैन (YouWeCan) ने ब्रेस्ट कैंसर से जागरूकत फैलाने क लिए दिल्ली मेट्रो में AI जनरेटेड एक विज्ञापन लगाया था. जिसमें लिखा कि संभावित गांठों की जांच करने के लिए महिलाएं 'Check Your Oranges' यानी अपने संतरों की जांच कराएं. विज्ञापन में महिलाओं के स्तन को संतरे के रूप में दर्शाया गया है.

'ब्रेस्ट कहिए,संतरे नहीं'
विज्ञापन में AI जनरेटेड महिला हाथ में संतरे लिए हुए नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हो रही है. कई महिलाओं ने ब्रेस्ट को संतरे कहने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि शरीर के अंगों को किसी फल के नाम से दर्शाना कैंसर की गंभीरता को कम करता है. कई महिलाओं ने लिखा, 'इन्हें ब्रेस्ट कहिए, संतरे नहीं.'

यूजर्स सोशल मीडिया पर डीएमआरसी को टैग करके पूछ रहे हैं कि दिल्ली मेट्रो में ऐसा विज्ञापन उन्होंने कैसे लगवा दिया. इसे फोरन हटाने की मांग की गई. कुछ लोगों ने शिकायत की कि इस विज्ञापन को देखकर मेट्रो में सफर कर रही महिलाएं शर्म से सिर नीचे झुकाते नजर आईं.

DMRC को टैग करते हुए लोगों ने लिखा कि इस विज्ञापन को जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए इस विज्ञापन को हटवा दिया और जांच करने का आदेश दिया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.