पहली बार प्लेन में सवार हुए गांव से आए पति-पत्नी, एक अजनबी ने यूं यादगार बना दिया सफर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 03, 2022, 11:16 AM IST

Couple boarded the plane for the first time

गांव से आए पति-पत्नी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह कपल पहली बार फ्लाइट में सवार हुआ था.

डीएनए हिंदी: हवाई यात्रा करने के दौरान लोगों के मन में काफी उत्सुकता होती है. लेकिन फर्ज करिए कि सुदूर गांव के रहने वाले ऐसे लोग पहली बार प्लेन में सफर करें तो उनके मन में किस तरह की भावना होगी? ऐसे ही एक कपल की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अमिताभ शाह नाम के शख्स ने इस कपल की कहानी अपने लिंकडइन पेज पर शेयर की है. अमिताभ की नजर जैसे ही दोनों पर पड़ी उन्होंने उनसे हाल चाल पूछा. 

दोनों की तस्वीर को शेयर कर अमिताभ ने लिखा, "मैं कल दिल्ली एयरपोर्ट से कानपुर जा रहा था. तभी इस कपल से नजरें मिली जो यूपी के एक दूरदराज के गांव से आए थे, दिल्ली हवाई अड्डे पर जाने के लिए 8 घंटे बस में सवार हुए और फिर मेरे साथ कानपुर की उड़ान भरी. मैंने उन्हें बोर्डिंग एरिया में पूरी तरह से अनजान देखा और बता सकता था कि यह उनके लिए पहली बार है और उन्हें अंग्रेजी नहीं आती है. मैं एक मुस्कान के साथ उनके पास गया और उनसे बस मेरे पीछे चलने को कहा. उन्होंने सोचा कि मैंने एयरलाइन के लिए काम किया है."

यह भी पढ़ें: Viral News: मंदिर में चोरी के बाद लगा पाप? चोर ने कहा- सामान लेलो, मुझे माफ करो...

बुजुर्ग महिला चाहती थी कि शाह उनके पति और उनकी की एक तस्वीर खींचे और उनकी बेटी को भेजे ताकि उसे पता चले कि वे ठीक से हैं. उन्होंने लिखा, "फ्लाइट के अंदर, वे मेरे ठीक सामने बैठे थे. आंटी ने मुझसे पूछा - 'क्या आप कृपया हमारी तस्वीर ले सकते हैं और हमारी बेटी को भेज सकते हैं, जिसके पास व्हाट्सएप वाला फोन है - ताकि वह जान सके कि हम सुरक्षित हैं?' मैंने यह तस्वीर ली और भेज दी."

शाह ने उनके एक-एक पनीर सैंडविच और जूस लिया लेकिन यह नहीं बताया कि वे उनके खाने के लिए पेमेंट कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, "जब एयरहोस्टेस खाना परोसने आई, तो उन्होंने मना कर दिया लेकिन स्पष्ट रूप से घंटों भूखे-प्यासे लग रहे थे. मैंने एयर होस्टेस से कहा कि उन्हें पनीर सैंडविच और जूस दें और उन्हें यह बताने के लिए मना किया. जैसे ही हम उतरे और अपने-अपने रास्ते चले गए."

यह भी पढ़ें: Video: बंदूक की नोक पर लूटी फॉर्च्यूनर, दिल्ली कैंट में बेखौफ बदमाश 

दिल को छू लेने वाली इस कहानी के बाद सोशल मीडिया पर अमिताभ शाह की सराहना की जा रही है. हालांकि, कुछ यूजर्स ने कहा कि उनकी दयालुता काबिले तारीफ है, लेकिन उन्हें इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करना चाहिए था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.