चलती बाइक पर इश्क लड़ाते दिखा ये कपल, वीडियो देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 18, 2023, 06:49 AM IST

couple romance video viral social media hindi news 

Viral Video: सोशल मीडिया पर लोगों ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस वीडियो पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए हैं.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. इन दिनों बाइक पर रोमांस करते कपल के कई वीडियो वायरल हुए हैं. उन पर एक्शन लेने के बाद भी लोग इस तरह की गलतियों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देखकर लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली के मंगोलपुरी के पास बने आउटर रिंग रोड फ्लाईओवर का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का फ्लाईओवर पर सरपट बाइक दौड़ा रहा है. उसने बाइक की टंकी पर एक लड़की को बैठा रखा है. लड़की ने बंदरों की तरह लड़के को गले से लगा रखा है. वीडियो में यह भी दिखता है कि लड़का कई गाड़ियों को ओवरटेक करते हुए जा रहा है.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों टूटी थी Badshah और Honey Singh की दोस्ती? सालों बाद Mafia Mundeer को लेकर रैपर ने किया खुलासा

 वायरल हुआ बाइक पर रोमांस करते कपल का वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का अपनी और लड़की की जान की परवाह किए बगैर सड़क पर तेजी से बाइक चला रहा है. अगर किसी भी तरह का कोई हादसा होता तो इसमें दोनों की ही जान जा सकती थी लेकिन इससे बेफिक्र होकर दोनों दिल्ली की सड़कों पर चल रहे थे. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें: Badshah के Sanak को लेकर बवाल, 'अश्लील' गाने में जोड़ा 'भोलेनाथ' का नाम तो मिली ये धमकी

वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो देखकर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि इतना खतरनाक काम करने की क्या जरूरत है? इसमें किसी की भी जान जा सकती थी. कुछ यूजर्स ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की हीरोगिरी निकाल देनी चाहिए. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों को टैग करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.