डीएनए हिंदी: आजकल हर चीज में केमिकल और प्लास्टिक बिना ढूढें ही मिल जाता है. कोई भी चीज 100% ऑर्गेनिक मिलना बहुत मुश्किल है. ऐसे में राजस्थान के जयपूर में गाय के गोबर से बनी ऑर्गेनिक राखियां तैयार की जा रही हैं. यह काम छोटे-मोटे स्तर पर नहीं बल्कि बहुत बड़े स्तर पर हो रहा है. ये राखियां सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी चर्चा में हैं. गाय के गोबर से बनी इन राखियों को विदेश भी भेजा जाएगा. खासतौर पर अमेरिका और मॉरीशियस से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. बता दें कि 40,000 राखियां अमेरिका और 20,000 राखियां मॉरीशियस भेजी जाएंगी. यानि विदेश में रह रहे भारतीय भी गाय के गोबर से बनी इन राखियों को अपनी कलाई पर बाधेंगे.
कैसे बनी गाय के गोबर से राखी ?
गाय के गोबर को धूप में सुखाकर पहले इसकी गंध को कम किया गया. धूप में सुखाने के बाद गोबर की गंध 95 प्रतिशत तक कम हो जाती है. इसके बाद सूखे गोबर के चूरे में गाय का घी, सफेद मिट्टी, हल्दी और चंदन मिलाया गया. इस मिक्सचर से रंगीन राखियां बनाई गईं जो कि पूरी तरह से ऑर्गेनिक हैं. इन राखियों में पौधों के बीज भी रखे गए हैं. मतलब आप भाई बहन के रिश्ते की प्रतीक इन राखियों को फेंकने की जगह गमले में रख सकते है और यह कुछ दिन में एक पौधे का रूप ले लेगी.
यह भी पढ़ें: बिल्ली के शरीर में होती हैं इंसानों से ज्यादा हड्डियां, आपको भी हैरान कर देंगी ये डिटेल्स
गाय के गोबर से बनी राखियों से हुई कमाई को गायों की सुरक्षा और देखभाल के लिए लगाया जाएगा. साथ ही महिलाओं को रोजगार दिलाने का काम भी हो रहा है. हैनिमेन चैरिटेबल सोसाइटी की सेक्रेटरी मोनिका गुप्ता ने बताया की लोग गायों का सम्मान करते हैं इसलिए उन्होंने गाय के गोबर की राखियां बनाई. ये राखियां जयपुर में एक डिस्ट्रिब्यूटर की मदद से 250 जगहों पर बेची जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Viral Video: महबूबा के बालों में जूं देख रहा था आशिक, लोग बोले - इसे कहते हैं क्वालिटी टाइम
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.