डीएनए हिंदी: एक अस्पताल के अंदर गाय के घूमते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखने के बाद सभी लोग हैरान हो गए. अस्पताल में लोग इलाज और दवाओं के लिए जाते हैं. अगर अस्पताल में कोई जानवर घूमता हुआ दिख जाए तो ये हैरानी की बात है. आज जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें एक गाय को अस्पताल में खुलेआम घूमता हुआ देखा जा सकता है. इस घटना के बारे में एक और बात आपको हैरान कर देगी. वो ये कि ये गाय अस्पताल के अंदर इधर-उधर नहीं बल्कि सीधे ICU में जा पहुंचती है. ICU वार्ड में गाय के घूमने का मामला जानने के बाद आप भी चौंक गए होंगे.
यह घटना मध्यप्रदेश के राजगढ़ के जिला अस्पताल की है. अस्पताल में घुस आई इस गाय को मरीजों के परिवार वालों ने बाहर भगाया. मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. इस मामले में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राजेंद्र कटारिया ने बताया, "मैंने स्थिति को संज्ञान में लेते हुए वॉर्ड बॉय और सुरक्षा गार्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है."
अस्पताल में गाय के घुस आने की घटना के बाद अस्पताल के मरीजों को डर है कि फिर से ऐसी कोई घटना न हो जाए. जिसकी वजह से इन्हें नुकसान पहुंचे.
ये भी पढ़ें - Viral Video: पत्नी और दो सालियों ने सिपाही को जमकर पीटा, कपड़े भी फाड़ डाले
ये भी पढ़ें - Viral Video: गहरी नींद में सो रही थी बिल्ली अचानक गिरी नीचे, फिर जो हुआ देखकर दंग रह जाएंगे
वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा 'गाय मध्यप्रदेश रायगढ़ के सरकारी अस्पताल के ICU में मरीजों का हाल पूछने के लिए पहुंची थी. इससे पहले की वह हाल पूछती मरीजों के घर वालों ने इन्हें भगा दिया. क्या कोई ऐसा करता है?' सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बहुत सारे रिएक्शन आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.