UP Crime News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक हैरान कर देने वाला हनीट्रैप मामला सामने आया है, जहां यूपी पुलिस ने गैंग की एक महिला सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और शिकार बने व्यक्ति को समय रहते सुरक्षित बचा लिया. इस घटना ने आसपास के इलाकों में भी हलचल पैदा कर दी है. आरोपी पीड़ित व्यक्ति को अपने चंगुल में फंसा कर फिरौती कि मांग कर रहे थे.
फोन पर प्यार का झांसा
दरअसल, यह मामला एक युवक के लिए बेहद खौफनाक साबित हुआ. पीड़ित को एक महिला से फोन पर प्यार हो गया था, जिसके बाद उस महिला ने उसे झांसी मिलने के लिए बुलाया था. महिला ने युवक को यह विश्वास दिलाया कि वह भी उससे प्यार करती है. लेकिन जब युवक झांसी पहुंचा, तो उसे बंधक बना लिया गया. आरोपियों ने उसके साथ दो दिनों तक मारपीट की और उसके परिवार से 3 लाख रुपये की फिरौती मांगने की धमकी दी.
पुलिस की मुस्तैदी
पीड़ित के परिजनों ने जब फिरौती की मांग सुनी, तो वे पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक सिपाही को पीड़ित का बेटा बनाकर आरोपियों से फिरौती की रकम देने भेजा. जब आरोपी पैसे लेने पहुंचे, तो उन्होंने युवक को मिलने के बाद उसे फिरौती की जगह उस घर तक ले जाने को कहा, जहां पीड़ित को बंधक बना कर रखा गया था. पुलिस की यह चाल सफल रही और मौके पर चारों तरफ से दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें : Bihar: बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रचा खूनी षड्यंत्र, कई बार पति को स्कॉर्पियो कार से रौंदा
गैंग का भंडाफोड़
गिरफ्तार आरोपी में झांसी की 35 वर्षीय किरन उर्फ क्रांति, 30 वर्षीय अखिलेश अहिरवार और 27 वर्षीय सतेंद्र सिंह शामिल थे. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके गिरोह में कई महिलाएं हैं, जो लोगों को महिला से फोन पर बात करवाकर उन्हें प्रेम जाल में फंसा लेती हैं. फिर उन्हें झांसी बुलाकर अपहरण कर लिया जाता और परिवार से फिरौती की मांग की जाती है. एसपी मुहम्मद मुश्ताक ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हनीट्रैप गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं, ताकि उन्हें भी पकड़ा जा सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.