डीएनए हिंदी: आए दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों का दिल पसीज जाता है. इन वीडियो के जरिए लोग खुद को मोटिवेट भी करते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दिव्यांग शख्स बैसाखी के साहारे मजदूरी करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग शख्स की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
ऐसा देखा जाता है कि लोग किसी हादसे का शिकार होने के बाद लाचार हो जाते हैं और अपनी शारीरिक अक्षमता के सामने अपनी हिम्मत हाल जाते हैं और भीख मांगने जैसी एक्टिविटी करते हैं. मगर वीडियो में नजर आ रहे शख्स ने हार नहीं मानी और दिव्यांग होते हुए भी बेहद परिश्रम से भरा काम करता है, जो सही सलामत हाथ पैर वाले लोग भी नहीं कर पाते.
ये भी पढ़ें - Viral Video: पत्नी और दो सालियों ने सिपाही को जमकर पीटा, कपड़े भी फाड़ डाले
देखें वीडियो
ये भी पढ़ें - DJ की आवाज सुन मौलानाओं ने रोकी बारात, निकाह न पढ़ने की दे दी धमकी
यह वीडियो काफी लोगों को मोटिवेट कर रहा है. यूजर्स इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मजबूरियां सब सिखा देती हैं." दूसरे यूजर ने लिखा, "हाथ-पैर सही सलामत होते हैं फिर भी लोग भीख मांगते हैं, चोरी करते हैं ये शख्स उन लोगों के लिए उदाहरण हैं जो अपने मेहनत की कमाई से लोगों को प्रेरित कर रहा है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.