डीएनए हिंदी: राजस्थान के कोटा में बारिश का मौसम आते ही मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में घूमते हुए नजर आ जाते हैं. कई बार मगरमच्छ रिहायशी कॉलोनियों में घुस आते हैं. कोटा से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. तलवंडी इलाके में मंगलवार देर रात एक मगरमच्छ मेन रोड पार करता नजर आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया.
सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में मगरमच्छ सड़क को क्रॉस करते नजर आ रहा है. सड़क किनारे बड़े नाले में जाता दिखा है. मगरमच्छ की सड़क पर चहल कदमी से आसपास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया. वीडियो में देख सकते हैं कि मगरमच्छ देखकर सड़क पर चल रहे लोग सहम जाते हैं. कुछ लोगों ने मगरमच्छ के सड़क पार करते मोबाइल में वीडियो भी बनाए. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- लड़की ने कोबरा से कटवाकर की बॉयफ्रेंड की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
वीडियो देख लोगों ने कही ऐसी बात
इस वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा कि मगरमच्छ यहां पर मेडिकल एग्जाम की तैयारी करने आया है. कुछ लोगों ने लिखा कि यह भी IIT में पढ़ना चाहता है इसलिए कोटा चला आया है. बता दें कि कोटा में कोचिंग मंडी है. जहां स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं.
इसे भी पढ़ें- Opposition India: कांग्रेस ने कहा PM पद का मोह नहीं, TMC ने आगे कर दिया ममता का नाम
बारिश में निकलते रहते हैं मगरमच्छ
इससे पहले भी कोटा के बजरंग नगर और आसपास के इलाकों में मगरमच्छ दिखाई दिए थे. जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन जाता है. कई बार घरों के बाहर भी देर रात मगरमच्छ आ जाते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वन्यजीव विभाग की टीम ने पिछले साल भी 2 दर्जन से अधिक मगरमच्छों का रिहायशी इलाकों से रेस्क्यू कर नदियों में छोड़ा था. कुछ दिन पहले, बोरखेड़ा इलाके में एक कार के नीचे मगरमच्छ छिपा बैठा था, जिसे बाद में रेस्क्यू किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.