डीएनए हिंदी: संसद का मानसून सत्र जारी है. संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित की जा रही है. विपक्ष मणिपुर पर चर्चा चाहता है और इसी के लिए बार-बार हंगामा हो रहा है. इसी बीच मंगलवार को AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी तस्वीरें आज वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि संसद के बाहर राघव चड्ढा के सिर पर एक कौवा चोंच मार जाता है. राघव इस कौवे से बचने की कोशिश भी करते हैं लेकिन कैमरामैन ने इतनी देर में अपना काम कर दिया. अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के चलते बार-बार स्थगित की जा रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है और वह सदन के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं. इस बीच बुधवार को राज्यसभा सांसद राघव चड्डढा संसद में मौजूद थे. सदन से बाहर आते समय राघव के एक हाथ में फोन और दूसरे हाथ में कुछ फाइलें और कागज थे.
यह भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे पर उद्धव ठाकरे का तंज, केकड़ों ने गिरा दी थी मेरी सरकार
वायरल हो गई फोटो
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अचानक एक और राघव चड्ढा के सिर पर चोंच मार देता है. राघव खुद को बचाने की कोशिश में नीचे झुक जाते हैं और बाल-बाल बच जाते हैं. गनीमत यह रही कि राघव चड्ढा को कोई चोट नहीं आई. हालांकि, पल भर के इस खेल को जिस कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद किया उसकी जमकर तारीफ हो रही है. अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं और लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- PM मोदी को पहले ही पता था कि 2023 में आएगा अविश्वास प्रस्ताव?
दूसरी तरफ, संसद में मोदी सरकार के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा है कि वह सभी पार्टियों के नेताओं से बात करके बताएंगे कि इस प्रस्ताव पर चर्चा कब की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.