Bihar: CTET पास युवक जिसे बनना था टीचर, ई-रिक्शा चलाने को है मजबूर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 07, 2022, 10:48 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने यह वीडियो ट्विटर शेयर कर निशाना साधा.

डीएनए हिंदी: बिहार के बेगूसराय जिले में एक CTET परीक्षा पास कर चुका एक युवक ईरिक्शा चलाने को मजबूर है. इस शख्स का नाम जहांगीर है और इसने अपने रिक्शे पर 'CTET पास रिक्शावाला' लिखवा रखा है. पढ़ाई पूरी करने के बाद जहांगीर ने CTET की परीक्षा पास की. उन्हें भरोसा था कि वे जल्द ही टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाएंगे लेकिन नौकरी ना मिलने से नाराज जहांगीर ने लोन लेकर एक ई-रिक्शा लिया और अब उसी से अपना गुजारा चला रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण ने जहांगीर का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता! पर दुःख होता है जब एक कुशल एवं शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलता. जब देश में 60 लाख से अधिक 'स्वीकृत पद' खाली पड़े हैं, तब CTET पास यह नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है. यह हमारी संसद की 'संयुक्त असफलता' है.' वरुण गांधी पहले भी सरकार के खिलाफ बोलते नजर आए हैं और एक बार फिर उन्होंने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें: Bear Grylls: पीएम मोदी को बिना नाव के नदी पार करवाने वाले बेयर ग्रिल्स के बारे में क्या जानते हैं आप?

बिहार में है बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की सरकार

बता दें कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के गठबंधन की सरकार है. बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में जुलाई के आखिर तक सातवें चरण में शिक्षक बहाली के लिए भर्ती के लिए आवेदन मंगाया जा सकता है. छठे चरण में खाली रह गईं 48 हजार सीटों के साथ ही सातवें चरण में 30 हजार से अधिक सीट हो सकती है. इस हिसाब बिहार में एक साथ करीब 78 हजार शिक्षकों की भर्ती हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Viral: नाराज दुल्हन ने स्टेज पर तोड़ी जयमाला, मनाते रह गए साथवाले

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral content Viral News in Hindi viral news