डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आपको ना जाने कितने डांस वीडियो दिखाई देते होंगे. कभी बच्चे तो कभी बूढ़े, मस्ती के रंग में रंग दिखाई देते हैं. कई बार अपने लोगों को यह भी कहते सुना हो कि उम्र एक संख्या है, वह किसी भी चीज में बाधा नहीं बनती है. कभी कोई बुजुर्ग होने के बाद भी पढ़ाई करता दिखाई दे जाता है तो कभी गाना गाता दिखाई दे जाता है. इस तरह के वायरल वीडियो लोगों को खूब पसंद भी आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 53 साल की एक महिला पूरी एनर्जी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो देख हर कोई हैरान है कि उम्र के इस पड़ाव पर कैसे इतना बढ़िया डांस कर सकता है. इन सब को पीछे छोड़ सोशल मीडिया पर नीरु सैनी के नाम से मशहूर महिला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो देख हर कोई कई तरह की प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- गाजा पर होगा इजरायल का कब्जा? बेंजामिन नेतन्याहू ने दे दिया जवाब
इस गाने पर किया डांस
वायरल हो रहे वीडियो में सैनी ने काले रंग की टॉप और उसके ऊपर सफेद प्रिंटेड शर्ट के साथ भूरे रंग की पैंट पहनी हुई है. जबकि उन्होंने पैरों में पीले रंग के स्नीकर्स पहने हुए हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह 'रूप महका महका, ये प्यार बहका बहका' गाने पर पूरे एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रही हैं. उनके डांस को देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि वह 53 साल की हैं.
यह भी पढ़ें- भारत के एक और दुश्मन का खात्मा, लश्कर कमांडर अकरम गाजी की हत्या
वीडियो देख लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस वीडियो को पसंद भी किया है. कुछ लोगों ने कमेंट किया कि आपको देखकर एनर्जी आ गई तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा थी आपको देखकर हौसला मिलता है. एक यूजर ने लिखा कि इस दिवाली यह अच्छा हुआ कि मुझे आपका अकाउंट दिखा. कुछ लोगों ने कहा कि इतनी उम्र में इतना शानदार डांस. यह कैसे हो सकता है? जानकारी के लिए बता दें कि नीरू सैनी के सोशल मीडिया पर पहले भी डांस के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 2 लाख से अधिक फॉलोअर हैं. इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वह चंडीगढ़ में साइंस की टीचर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए