Viral Video: फुटबॉल जैसी दिखने वाली मछली! डरती है तो फुला लेती है अपना शरीर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 17, 2022, 09:17 AM IST

वायरल वीडियो में समुद्र किनारे एक फुटबॉल के आकार की मछली को देखा जा सकता है इसके शरीर पर बहुत सारे कांटे भी हैं.

डीएनए हिंदी: समुद्र में एक से एक अनोखे जलीय जीव होते हैं. सिर्फ मछलियों की ही छोटी से लेकर बड़ी तक बहुत सारी प्रजातियां होती हैं. आपने भी बहुत सारी मछलियां देखी होंगी लेकिन आज हम आपको जो मछली दिखाने वाले हैं यह इन सब से बिल्कुल अलग है. इस मछली को देखने के बाद हर कोई हैरान है. इस मछली के शरीर की बनावट ही कुछ ऐसी अजीबो-गरीब है कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बहुत ही दुर्लभ किस्म की है.

सोशल मीडिया पर मछली का एक वीडियो वायरल हो‌ रहा है. वीडियो में समुद्र किनारे एक फुटबॉल के आकार की मछली को देखा जा सकता है. वैसे तो ये मछली भी बाकी सभी की तरह है लेकिन ये खतरा होते ही अपने शरीर को किसी गुब्बारे की तरह फुला लेती है. इस मछली के कांटे भी शरीर से बाहर आ जाते हैं जिस वजह से कोई इसे छू भी नहीं सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स इसे उठाने की कोशिश कर रहा है लेकिन कंटीले शरीर की वजह से इसे उठा नहीं पाता है.

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rose Grech (@mrosegrech)

यह भी पढ़ें: Video: रेलवे ट्रैक पर फंसे जूते के लिए दाव पर लगा दी जान, ट्रेन के आते ही...

इस मछली का नाम पफरफिश है जो खतरा देखते ही अपना शरीर फुला लेती है. कंटीले शरीर वाली ये मछली बहुत जहरीली होती है. हालांकि इस मछली को चाइना और जापान समेत कई देशों में खाया भी जाता है. पफरफिश को पफर्स, टॉडफिश, ब्लोफिश के साथ-साथ और भी बहुत से नामों से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: OMG! दवा समझकर एप्पल आईपॉड निगल गई महिला, पेट में बजने लगे गाने 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

viral news Viral video viral content Viral News in Hindi