Kerala: कर्ज से बिकने वाला था घर, लॉटरी में जीते 1 करोड़, ऐसे बदल गई किस्मत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 26, 2022, 08:56 PM IST

सांकेतिक तस्वीर.

Kerala man wins lottery: कोझीकोड के रहने वाले मोहम्मद बावा कर्ज में बुरी तरह डूब गए थे. उन्होंने अपने सपनों का घर 40 लाख रुपये में बेच दिया. फिर उनके साथ जो कुछ हुआ वह हैरान कर देने वाला था.

डीएनए हिंदी: केरल (Kerala) के कोझीकोड(Kozhikode) में रहने वाले मोहम्मद बावा (Mohammad Bawa) की किस्मत ऐसे बदल गई कि मिनटों में कंगाल से करोड़पति बन गया. मोहम्मद बावा कर्ज में बुरी तरह से डूबे थे. कर्ज चुकाने के लिए वह अपना घर (Kerala man wins lottery) बेचने वाला था तभी बिक्री से ठीक 1 घंटे पहले उनकी ऐसी लॉटरी लगी कि किस्मत बदल गई.

प्रस्ताविक बिक्री से ठीक 2 घंटे पहले उनकी 1 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई. मोहम्मद बावा पेशे से एक चित्रकार हैं. उन्होंने सोमवार को तय किया कि अपने 2,000 वर्ग फुट के घर को बेच देंगे. वह बिक्री के लिए एडवांस टोकन लेने ही वाले थे तभी उनका जैकपॉट लग गया. ठीक 8 महीने पहले ही मकान बना था, जिसके बाद उसकी किस्मत बदल गई.

Sidhu MooseWala Murder: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी कामयाबी, अटारी से दबोचा गया छठा शॉर्प शूटर

मिनटों में बदल गई शख्स की किस्मत!

मोहम्मद बावा के पास संपत्ति के नाम पर यही घर था. उनकी बेटियां अभी स्कूल जाती हैं. उन्होंने अपना मकान बेचकर किराए के घर में जाने का फैसला किया, तभी उनकी किस्मत बदल गई. मोहम्मद बावा की और उनकी पत्नी एनी की चार बेटियां और एक बेटा है. दो बेटियों की शादी भी हो चुकी है.

गुजरात में जहरीली शराब पीने से 33 की मौत, 83 लोगों की हालत गंभीर, 14 के खिलाफ केस दर्ज

कर्ज के जाल में फंसा तभी लग गई लॉटरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद बावा अपनी बेटियों की शादी और घर निर्माण के बाद बुरी तरह से कर्ज के जाल में फंस गए थे. उन्होंने बैंक और अपने रिश्तेदारों से कर्ज लिया था जो करीब 50 लाख तक पहुंच गया था. उन्होंने अपने बेटे निजामुद्दीन को कतर भेजने के लिए भी पैसे उधार लिए थे. वह अपनी किस्मत आजमाने के लिए हर एक एजेंसी से लॉटरी टिकत लगातार खरीद रहे थे.

टैक्स के बाद कितनी रकम होगी हासिल?

जैसे ही वह अपना घर बेचने वाले थे उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी लग गई है. ठीक गरीबी से पहले ऐसे किस्मत बदली कि वह मालामाल हो गए. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, टैक्स के बाद उन्हें करीब 63 लाख रुपये मिलेंगे. शाम 5 बजे, रियल एस्टेट ब्रोकर घर खरीदने के लिए एक खरीदार के साथ बावा के घर पहुंचा लेकिन उन्होंने बेचने से इनकार कर दिया.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Kerala Kozhikode Lottery Loan