Uber ड्राइवर्स की बदतमीजी के किस्से किसी से छुपे नहीं हैं. आए दिन Uber के ड्राइवर्स को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ खबर सुनने या पढ़ने को मिलती है. ऐसी ही एक खबर फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन इस बार खबर ड्राइवर की बदतमीजी की नहीं, बल्कि उसकी ड्राइविंग में लापरवाही को लेकर है.
दरअसल दिल्ली की एक महिला दंत चिकित्सक डॉ. रुचिका ने उबर पर कैब बुक की थी. इस दौरान कैब ड्राइवर ने कुछ इस तरह गाड़ी चलाई की एक बड़ी दुर्घटना घट गई. महिला के मुताबिक ड्राइवर ने इतनी लापरवाही के साथ गाड़ी चलाई कि उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं .
यह भी पढ़ेंः 'स्वास्तिका' नाम होने से Uber को हुई दिक्कत, किया अकाउंट बैन, फिर गिरफ्त में आए नाजी और जर्मनी
इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह Uber कंपनी द्वारा दी जाने वाली सभी सर्विसों का बहिष्कार कर रही है. साथ ही उन्होंने लिखा कि उबर के साथ यात्रा करना असुरक्षित है क्योंकि कंपनी ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले चालकों को सड़क पर उतार रखा है.
ड्राइवर की लापरवाही से घटी बड़ी दुर्घटना
सोशल मीडिया पर अपनी आप बीती बताते हुए रुचिका ने लिखा कि उन्होंने अपने घर से मेट्रो तक जाने के लिए कैब बुक की थी. इस दौरान ड्राइवर ने काफी लापरवाही की. महिला ने कहा कि ड्राइवर ने सही कट मिस कर दिया और उसके लिए यूटर्न लेने के लिए उसने न दाएं देखा न बाएं देखा, न ही उसने पीछे वाली गाड़ियों को इंडिकेटर दिया, वहीं शीशे से पीछे भी नहीं देखा कि कोई गाड़ी तो नहीं आ रही और एकदम से गाड़ी मोड़ दी. जिसके कारण उसका एक्सीडेंट हो गया.
यह भी पढ़ेंः UBER ड्राइवर ने महिला के साथ किया ऐसा काम, कंपनी को उठाना पड़ा ये 'कठोर' कदम
रुचिका को झेलना पड़ा पूरा नुक्सान
घटना में उन्हें काफी गंभीर चोट भी आई हैं. जिसके बाद उन्होंने लिखा कि इस दुर्घटना के बाद उन्हें पांच दिन के लिए आराम करना पड़ा. इसके साथ उन्हें काफी सारी दवाएं और टेटनस के इंजेक्शन तक लेने पड़े. इसको लेकर भी रुचिका ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने उनकी चोट की एक तस्वीर शेयर की है.
पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इस घटना के कारण मुझे काफी नुकसान हुआ है. चाहे वो Physically हो , Emotionally हो या फिर Financially हो नुक्सान तो केवल मेरा ही हुआ है. उन्होंने यह भी लिखा कि दवाओं के सारे बिल्स मुझे भरने पड़ रहे हैं, साथ ही मुझे कई यातनाओं से गुजरना पड़ रहा है.
उनकी पोस्ट को लेकर कंपनी ने प्रतिक्रिया देते हुए घटना को भयावह बताया और रुचिका और ड्राइवर की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की.
उबर की पोस्ट के जवाब में रुचिका ने उनसे अनुरोध किया कि कंपनी को ड्राइवरों को ग्राउंड पर भेजने से पहले उनके बारे में सभी जरूरी जानकारी इकट्ठी कर लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः कैसी होती है एक वेटर की जिंदगी, Video जिसे देखकर हो जाएंगी आपकी आंखें नम
कंपनी के प्रवक्ता ने लिया मामले का संज्ञान
मामले को लेकर इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर करीब 1लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस बीच उबर के प्रवक्ता द्वारा एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है. इसमें उन्होंने कहा कि "हम दोहराना चाहते हैं कि उबर के प्रत्येक ड्राइवर के पास हमारे प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. वहीं कंपनी ने राइडर से संपर्क भी किया है और यात्रा के दौरान उसकी प्रतिक्रिया के मुताबिक उसके साथ उचित कार्रवाई करेंगे.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.