डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो के न जाने कितने वीडियो हर रोज आंखों के सामने दिखाई देते होंगे. आप बस सोशल मीडिया की दुनिया में दाखिल हो जाइए, आपको ना जाने कितने अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलेंगे. मेट्रो ट्रेन के अंदर कभी कोई डांस करता नजर आता है तो कभी कोई लड़ाई करता नजर आने लगता है. इस बीच एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप एकदम हैरान रह जाएंगे.
अब आप कहेंगे कि दिल्ली मेट्रो के तो न जाने कितने वीडियो सामने आए हैं, अब इस नए वीडियो में ऐसा क्या है, जो लोग हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में एक लड़का मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर बैठ जाता है, अब आपको लगेगा कि कभी-कभी जगह नहीं होने पर कुछ लोग महिलाओं की सीट पर भी बैठ जाते हैं. इसमें कौन सी नई बात है तो हम आपको बताते हैं कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना क्यों वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: 'INDIA' को गुडबाय कहकर पत्रकार ने हमास के खिलाफ थामी बंदूक, पत्नी को लिखा भावुक पोस्ट
मांग में सिंदूर और चोटी बांधकर मेट्रो में घुसा लड़का
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की मांग में सिंदूर लगाए एक लड़का मेट्रो के अंदर महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर पहुंच जाता है. जहां पर पहले से कुछ महिलाएं बैठी रहती हैं. ऐसे में वह एक लड़की को सीट से उठने के लिए कहता है और लड़की के सीट से उठते ही वह वहां जाकर बैठ जाता है. वीडियो में देखा गया कि उसे ऐसा करता देख आसपास के लोग हैरान रह जाते हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे बड़ी रोटी! राजस्थान में बनाई गई 171 किलो और 11 फीट की रोटी
वीडियो देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लड़के ने रील बनाने के लिए ऐसा किया है. जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है, उसे पर इस तरह के न जाने कितने वीडियो डाले गए हैं. बता दें कि इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और लाखों लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे. कुछ लोगों ने कहा कि अरे भाई तुम वीडियो अच्छी बनाते हो लेकिन इस पोस्ट मत किया करो. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि अब बस यही रह गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए