Delhi Metro में लिपलॉक करता दिखा कपल, वायरल वीडियो देख भड़के लोग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 21, 2023, 03:44 PM IST

Delhi Metro Couple Liplock Video Viral 

Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए. अब DMRC ने इस वीडियो पर जवाब दिया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो के वीडियो इन दिनो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तमाम कोशिशों के बाद भी दिल्ली मेट्रो में युवाओं की अजीबो - गरीब हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही. सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो के वीडियो सामने आते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों ने कई तरह के सवाल किए हैं.

दिल्ली मेट्रो से नाच- गाने से लेकर कपल्स के इंटिमेट सींस के वीडियो वायरल होने लगे हैं. कुछ दिन पहले भी मेट्रो से कपल के रोमांस करने का वीडियो सामने आया था. जिसके बाद डीएमआरसी ने सख्त निर्देश दिए थे. अब फिर से इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में आया है. जिसमें एक कपल सरेआम लिप लॉक करते दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  Small Business Idea: सिर्फ 40 हजार रुपये के निवेश से शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई

दिल्ली मेट्रो में लिप लॉक करते कपल का वीडियो वायरल

वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल मेट्रो की सीट पर बैठे हुए हैं. ऐसे में दोनों लिप लॉक कर रहे हैं और उन्हें आसपास के लोगों की कोई भी परवाह नहीं है. उनका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद लोगों ने इसे बेशर्मी बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सतना में टला बालासोर जैसा हादसा, 120 की स्पीड से गुजर रही थी महाकौशल एक्सप्रेस, ट्रैक था अनलॉक

 

वायरल वीडियो पर अधिकारियों ने दिया ऐसा जवाब

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि यह दृश्य यलो लाइन में T2C14 से सटे हुड्डा सिटी सेंटर की ओर का है. इस वीडियो पर डीएमआरसी की ओर से 2 दिन बाद प्रतिक्रिया दी गई.  DMRC ने जवाब में कहा कि उन्हें असुविधा के लिए खेद है लेकिन जब उन्होंने हुड्डा सिटी सेंटर में जांच की तो उन्हें वहां कोई ऐसा पैसेंजर नहीं मिला. DMRC के इस जवाब पर लोगों ने ट्रोल करते हुए कहा कि आपको क्या लगता है कि वह यात्री 2 दिनों तक मेट्रो स्टेशन पर बैठा होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

delhi metro Delhi Metro viral video delhi metro news delhi news in hindi