Delhi Metro में लिपटकर लिपलॉक करता दिखा कपल, वायरल हुआ वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 25, 2023, 03:46 PM IST

Delhi metro Viral Video

Delhi Metro Couple Video Viral: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने कपल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर ही वायरल होते रहते हैं. कभी डांस के वीडियो सामने आते हैं तो कभी मेट्रो में ही लड़ाई झगड़ा करते लोगों की वीडियो वायरल हो जाते हैं. अब दिल्ली मेट्रो से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कपल लिपटकर लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने कई तरह के सवाल किए हैं. 

दिल्ली मेट्रो में रोमांस करते कपल के वीडियो आपने पहले भी कई बार देखे होंगे. अब एक और कपल का रोमांस करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वायरल हो रहे वीडियो में एक कपल अश्लीलता की हद पार करते दिखाई दे रहे हैं. वह भरी मेट्रो में एक- दूसरे से लिपटकर लिपलॉक कर रहे हैं. उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उनके आसपास बहुत सारे लोग मौजूद हैं.

 

वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो

इस वीडियो को @Postman_46 नाम के एक एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह वीडियो आनंद विहार दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास का है. 45 सेकंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोगों ने तरह-तरह के सवाल किए हैं तो वहीं कुछ लोगों ने इस तरह की हरकतों की जमकर आलोचना की है.

यह भी पढ़ें- 'शिवराज सरकार बंद करेगी लाडली बहन योजना', कमलनाथ के दावे पर भड़का बवाल

सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल

इस वीडियो को देखकर ने कमेंट किया कि दिल्ली मेट्रो फैमिली के साथ सफर करने लायक नहीं रही. एक दूसरे यूज़र ने कमेंट किया कि आज युवा पीढ़ी के अंदर सर्वनाम की चीज नहीं रह गई है तो वहीं एक यूजर ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जाता है? एक यूजर ने दिल्ली मेट्रो को ट्रैक कर पूछा कि क्या मेट्रो को आशिकी का नया अड्डा बनाया जा रहा है? जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली मेट्रो में इस तरह रोमांस करते कपल का वीडियो सामने आया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.