डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो में पिछले कुछ वक्त में एक के बाद एक कई वीडियो सामने आए हैं. इसमें महिलाओं के लड़ने-झगड़ने से लेकर, अश्लील हरकत करने जैसे वीडियो हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का मेट्रो गेट के पास और अंदर कोच में भी उल्टी-सीधी हरकतें करने लगता है. उसके स्टंट देखकर लोगों को नागिन डांस की याद आ गई. आसपास मौजूद लोग भी इस शख्स की उट-पटांग हरकतें देखकर हैरान रह गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स इन स्टंट को मजेदार बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि यह सब कुछ बस पब्लिसिटी के लिए है.
DMRC ने यात्रियों के लिए जारी की है गाइडलाइंस
दिल्ली मेट्रो को पिछले कुछ वक्त से काफी ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि हर थोड़े समय पर कोई न कोई वीडियो सामने आ जाता है. ऐसे वीडियो की वजह से डीएमआरसी ने यात्रियों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है. हालांकि इसके बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक मेट्रो के गेट के पास अजीबो-गरीब स्टंट कर रहा है. गेट बंद होने के बाद वह कोच के अंदर स्टंट करने लगता है.
यह भी पढ़ें: पीएम को चटनी भेजने वाली महिला को मिला 15 अगस्त के कार्यक्रम में गेस्ट बनने का न्योता
इस वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. कुछ यूजर्स युवक के स्टंट की तुलना नागिन डांस से करते हुए कह रहे हैं कि ऐसा लग रहा है कि स्टंट के बजाय वह नागिन डांस करने में ज्यादा अच्छा है. दूसरी ओर कुछ लोग इस युवक की हरकत की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि तुरंत ही इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. यह सब पब्लिसिटी का स्टंट है और लोग वायरल होने के लिए ऐसी उल्टी-सीधी हरकतें करने लगते हैं. यह सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें: मुफ्त में मुर्गा देने से किया इनकार, दलित युवक को चप्पलों से पीट डाला
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. यह शख्स गेट के पास स्टंट करते-करते बीच में आ जाता है और गोल-गोल घूमने लगता है. कुछ लोग उसकी हरकतें देखकर वीडियो बना लेते हैं जबकि कुछ लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि इस शख्स के मेट्रो में सफर करने पर तुरंत पाबंदी लगनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि लगता है किसी की शादी में जाने के लिए नागिक डांस करने की कोशिश कर रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.