डीएनए हिंदी: आप कुछ घंटों की यात्रा के बाद ही थक जाते होंगे. अगर आपको कहा जाए कि दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन का सफर तय करना है तो क्या आप करेंगे? शायद नहीं लेकिन एक इंसान ने दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन कवर कर लिए. ऐसा करने वाले का नाम शशांक मनु है. जिन्होंने 14 अप्रैल 2021 को बनाया था. दो साल बाद उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से सर्टिफिकेट मिला है.
शशांक मनु ने बताया कि बताया कि उन्हें इस अनोखे रिकॉर्ड का विचार कोरोना महामारी के बीच आया. लेकिन उन्होंने ऐसा तब किया जब लॉकडाउन के बाद मेट्रो को जनता के लिए खोला गया था. उनके द्वारा ऐसा करने का उद्देश्य दिल्ली मेट्रो को दुनिया में सर्वश्रेष्ट दिखाना था. शशांक मनु ने कहा कि रिकॉर्ड बनाने की यात्रा केवल एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने भर सीमित नहीं थी. इसके तहत उन्हें हर स्टेशन पर फोटो खींचना, लोगों से रसीद पर सिगनेचर करने के लिए कहना और पूरी यात्रा के दौरान गवाह भी को अपने साथ रखना भी था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई में आ गया मॉनसून, जानिए कब, कितनी होगी बारिश, कैसा रहेगा मानसून
यात्रा में लगे इतने घंटे
उन्होंने ब्लू लाइन से यात्रा शुरू करते हुए ग्रीन लाइन पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन पर समाप्त की. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने तीन छोटे-छोटे ब्रेक लिए थे. मनु ने ब्लू लाइन पर सुबह 5 बजे अपनी यात्रा शुरू की थी और रात 8:30 बजे ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन पर पहुंचकर इसे समाप्त किया. ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर पड़ता है.
यह भी पढ़ें- असम में बाढ़ से स्थिति गंभीर, 9 जिलों में 5 लाख लोग प्रभावित, NDRF और SDRF की टीमें तैनात
दो साल बाद मिला सर्टिफिकेट
इसी साल अप्रैल में उन्हें अपना अवार्ड मिला. एक छोटी सी गलतफहमी की वजह से उन्हें पुरस्कार देर से मिला. इससे पहले यह पुरस्कार मेट्रो के मेट्रो के राजस्व निरीक्षक प्रफुल्ल सिंह को दिया गया था. उन्हें 29 अगस्त, 2021 को सभी स्टेशनों को कवर करने में 16 घंटे और 2 मिनट का समय लगा था. जबकि मनु ने 14 अप्रैल को 15 घंटे 22 मिनट 49 सेकंड के रिकॉर्ड समय में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.