Delhi Metro में कपल की हरकत पर भड़कीं आंटी बोलीं, 'कुछ तो शर्म करो', हुई तीखी बहस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 28, 2023, 07:04 PM IST

Delhi Metro Viral Video

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में हुई तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी कपल का किस करते हुए वीडियो वायरल होता है तो कभी किसी का रील्स बनाते हुए वीडियो वायरल होता है. दिल्ली मेट्रो द्वारा कई बार इस तरह की हरकतों को लेकर चेतवानी भी दी गई है. उसके बावजूद भी कोई मानने को तैयार नहीं है. अब दिल्ली मेट्रो का एक नया वीडियो सामने आया है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कपल और दो महिलाओं की जमकर बहसबाजी हो रही है. दरअसल, हुआ ऐसा कि आंटी को मेट्रो के अंदर कपल के खड़े होने का अंदाज पसंद नहीं आया तो उन्होंने टोक दिया. जिसके बाद कपल भड़क गया. कपल का कहना था कि वह कुछ भी करें, उनसे क्या मतलब है.

इसे भी पढ़ें- Hijab Row: ऑपरेशन थिएटर तक पहुंचा हिजाब विवाद, जानिए केरल के मेडिकल कॉलेजों में उठी है कैसी मांग

दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो की सीट पर बैठी दो आंटियों और एक कपल के बीच जमकर बहस हो रही है. आंटी बोल रही हैं कि तुम लोगों को थोड़ी शर्म होनी चाहिए. वह अपनी इस बात को दोहरा रही हैं. इस पर लड़का कहता है हम शर्म क्यों करेंगे...आप अपने काम से काम रखो. आपको बोलने का कोई हक नहीं है. खड़े होकर बात करना गलत है क्या? 

यह भी पढ़ें- 7 बच्चों को बैठाकर ट्यूशन छोड़ने निकले शख्स का वीडियो वायरल, पुलिस ने लगा दी क्लास

वीडियो देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन 

ट्विटर पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ लिखा गया कि दिल्ली मेट्रो के अंदर दो आंटियों और कपल के बीच झगड़ा हो गया, आंटी को मेट्रो के अंदर कपल के खड़े होने का तरीका पसंद नहीं आया था. इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल हो रहे वीडियो पर कुछ लोगों ने कहा कि कपल को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए. वहीं, कुछ यूज़र्स ने कहा कि कोई कुछ भी करे, जब तक आपके साथ नहीं हो रहा है तो तब तक आपको नहीं ही बोलना चाहिए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.