Delhi-NCR की बारिश ने ला दी Memes की बाढ़, Pushpa स्टाइल में यूजर्स बोले - रुकेगा नहीं...

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 24, 2022, 11:52 AM IST

Delhi Rains Memes 

Delhi Rains Memes: दिल्ली-एनसीआर की बारिश के मद्देनजर लोग सोशल मीडिया पर लगातार Memes शेयर कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: Delhi Rains Memes: लगातार हो रही बारिश ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi Rains) वालों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. हर तरफ जलजमाव और ट्रैफिक जाम की वजह से दिल्ली वाले की रफ्तार थम सी गई है. बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में मौसम ठंडा हो गया है और पॉल्यूशन से थोड़ी राहत मिली है. 24 सितंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मगर सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी क्रिएटिविटी की वजह से एक अलग ही रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. बीते 3 दिनों से दिल्ली में हो रही लगातार बारिश की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स तमाम मीम्स शेयर कर रहे हैं. जिसे देखने के बाद आप अपनी हांसी नहीं रोक पाएंगे.

ये भी पढ़ें - Video: टूटे पैर को रस्सी से बांध सड़कों पर चला रहा था ऑटो, मजबूरी नहीं दे रही आराम की इजाजत

यहां देखें यूजर्स के मीम्स

 

ये भी पढे़ं - बारिश-ट्रैफिक जाम में कैब ड्राइवर ऐसे बहलाने लगा दिल, वीडियो हुआ वायरल

राजधानी के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश ऑफिस आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. लगातार ट्रैफिक जाम की वजह से लोग अपने दफ्तर लेट पहुंच रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 20 सितंबर को कहा था कि अगले पांच दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आम तौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

viral news viral content Viral News in Hindi