'दिल्ली में आई नई सिगरेट, नाम है AQI 900' दिल्ली प्रदूषण पर इंफ्लुएंसर की बात से लोगों के 'फेफड़े बस्ट' , VIDEO

Written By मीना प्रजापति | Updated: Nov 19, 2024, 07:47 PM IST

दिल्ली में तेजी से बिगड़ती हवा लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है. जहरीली हवा के गंभीर परिणाम दिल्ली के लोगों को झेलने पड़ रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर दिल्ली प्रदूषण को लेकर तरह-तरह के मीम्स और रील्स बनाए जा रहे हैं.

Viral reels on Delhi pollution: दिल्ली में तेजी से बिगड़ती हवा लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है. जहरीली हवा के गंभीर परिणाम दिल्ली के लोगों को झेलने पड़ रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर दिल्ली प्रदूषण को लेकर तरह-तरह के मीम्स और रील्स बनाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का दिल्ली के प्रदूषण की सिगरेट पीते दिख रहा है. उस सिगरेट का नाम इंफ्लुएंसर ने AQI 900 रखा है. 

क्या है वायरल वीडियो में?
चेतन गोयल नाम के इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने ये वीडियो बनाया है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में इंफ्लुएंसर कहता है-दिल्ली में एक नई सिगरेट आई है जिसका नाम AQI 900 है.  ये सिगरेट इनविजिबल है. इस सिगरेट को जलाने के लिए न लाइटर चाहिए और न पनवाड़ी पर जाना. ये हवा में घूमती रहती है सिगरेट.  जब मन करा तब पी लो. ये सिगरेट आईस बस्ट नहीं, फेफड़े बस्ट है. हम दिल्ली वालों के फेफड़े नहीं हैं. हमारे पैनासोनिक के एअर प्यूरीफायर लगे हुए हैं.' इस पोस्ट के कैप्शन में इंफ्लुएंसर ने लिखा है- मॉर्निंग वॉक में ही दो डब्बी हो जाती हैं.'

क्या कह रहे यूजर्स?
इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिख-भाई ये तो बहुत लाइट है. AQI 1800 से नीचे बात ही नहीं करते हम. एक अन्य यूजर ने लिखा-गर्मियों में टेंपरेचर 50 हो जाता है. सर्दियों में सांस नहीं ली जाती. ये कैसी जिंदगी जी रहे हैं हम. किसी अन्य यूजर ने लिखा-ये सिगरेट पीने से वेट लॉस भी हो रहा है क्या.'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chetann (@chetanngoel)


यह भी पढ़ें - Viral Video: कैमरा बंद होने के धोखे में शख्स ने इंटरव्यू के दौरान कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख लोगों की नहीं रुक रही हंसी 


कितना है दिल्ली का AQI?
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता दिन पर दिन खराब होती जा रही है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक प्रदूषण ही प्रदूषण है. वायु गुणवत्ता खतरनाक लेवल पर है. मंगलवार सुबह दिल्ली घने कोहरे की चपेट में आ गई. हवा की गुणवत्ता का स्तर 500 तक पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे खराब स्तर है. बता दें, 0 और 50 के बीच  AQI को अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, 401 से 450 के बीच गंभीर और 450 से 500 के ऊपर बेहद गंभीर माना जाता है.   

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.