Delhi Rains ने ट्विटर पर बहाए लोगों के दिल के अरमान, Memes की लगा दी झड़ी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 09, 2022, 11:51 AM IST

Delhi Rains Memes 

दिल्ली-NCR में हो रही लगातार बारिश ने सोशल मीडिया पर Memes की बाढ़ ला दी है. लोग अपनी अपनी क्रिएटिविटी के जरिए अपनी बात रख रहे हैं.

डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार से लगातार बारिश (Delhi Rains) हो रही है. इस वजह से लोगों को दफ्तर आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही आने वाली सर्दी का भी स्वाद चखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर का तापमान गिरकर 23.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश की वजह से ट्विटर पर लोग मीम्स शेयर कर रहे हैं. 

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर #DelhiRains ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स अपनी-अपनी क्रिएटिविटी से मीम्स शेयर कर रहे हैं और लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - देर से पहुंचने पर Zomato वाले की उतारी गई आरती, खातिरदारी का वीडियो हुआ वायरल

यहां देखें मीम्स

ये भी पढ़ें - इस शख्स के पास है दुनिया की सबसे बड़ी नाक, जानिए कितनी है लंबाई

आईएमडी ने अपने हालिया बुलेटिन में कहा, "दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) पानीपत, गोहाना, सोहाना, पलवल, नूंह, होडल के अलग-अलग जगहों पर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश होगी."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.