डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अधिकारी निशा बांगरे ने इस्तीफा देते हुए जिम्मेदारों पर छुट्टी न देने का आरोप लगाया है. निशा बांगरे का इस्तीफा राज्य में चर्चा का विषय बन गया है. आइए जानते हैं कि निशा बांगरे कौन हैं?
निशा बांगरे मध्य प्रदेश की चर्चित अधिकारी हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद निशाने गुरुग्राम में स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में काफी दिनों तक नौकरी भी की थी. मल्टीनेशनल कंपनी में भी काम करते हुए उनका मन नहीं लग रहा था. ऐसे में उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू करने पर विचार किया. कुछ लोगों की सलाह लेने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- 40 पार के ये क्रिकेटर्स फिटनेस में दे रहे हैं यंगस्टर्स को मात, देखें इस लिस्ट में है किन स्टार्स का नाम
2016 में बनी थी डीएसपी
निशा बांगरे को 2016 में सफलता मिली. उनका चयन मध्यप्रदेश में डीएसपी के पद पर हो गया. 2017 में निशा बांगरे का चयन एमपी में डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ. निशा डांगरे अपनी शादी के बाद चर्चा में आई थी क्योंकि उन्होंने संविधान को साक्षी मानकर विवाह किया था. उनके पति भी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं. वह 3 साल के बेटे की मां हैं.
राजनीति में आना चाहती हैं निशा बांगरे
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निशा राजनीति में एंट्री करना चाहती हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा था कि कई पार्टियों के सर्वे की रिपोर्ट पर मेरा नाम निकल कर आया है. ऐसे में लोगों का सवाल है कि क्या मैं राजनीति में आना चाहती हूं. अगर मौका मिलता है तो मैं लोगों से इसके बारे में पूछूंगी. इसके साथ उन्होंने कहा था कि उनका उद्देश्य देश की सेवा करना है और मरते दम तक वह देश की सेवा करेंगी.
यह भी पढ़ें- World Cup: पीसीबी को BCCI और ICC ने दिया करारा झटका, इस मांग को मानने से किया साफ इनकार
इस्तीफे के बाद से चर्चा में हैं निशा डांगरे
एसडीएम के पद से इस्तीफा देने के बाद निशा डांगरे चर्चा में है. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि उनके निजी मकान का उद्घाटन होना था. जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से छुट्टी मांगी थी लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं दी गई. उन्होंने यह भी बताया कि थाईलैंड से भीमराव अंबेडकर की अस्थियां आनी है इसलिए कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना था. उसके लिए भी उन्हें छुट्टी नहीं दी गई. इन्हीं वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया. जानकारी के लिए बता दें कि उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.