डीएनए हिंदी: लोगों को महंगी और लग्जरी चीजों का बहुत शौक होता है. इन शौक को पूरा करने के लिए लोग हजारों तो क्या लाखों रुपए भी खर्च करने को तैयार रहते हैं. कई बार इन लग्जरी प्रॉडक्ट पर लाखों खर्च करने के बाद भी लोगों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आते. हाल ही में इटली की लग्जरी रिटेल कंपनी Diesel ने एक ऐसा फैशन प्रॉडक्ट लॉन्च किया है जो लोगों को खास पसंद नहीं आ रहा. दरअसल, Diesel एक बेल्ट जैसी दिखने वाली स्कर्ट लेकर आया है. इस स्कर्ट की सोशल मीडिया यूजर्स कई वजहों से आलोचना कर रहे हैं. स्कर्ट की कीमत करीब 80 हजार रुपये है और ये देखने में भी काफी अजीब लग रही है.
Diesel के इस स्कर्ट के अनबॉक्सिंग का वीडियो टिकटॉक यूजर ने शेयर किया है. ये वीडियो टिकटॉक के साथ-साथ सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी खूब वायरल हो रहा है. स्कर्ट का रिव्यू देते हुए टिकटॉक यूजर एड्रिएन रेउ ने बताया कि यह रबर की तरह है और पहनने में भी कम्फर्टेबल नहीं है. इसे पहन कर चलना फिरना और घूमना काफी मुश्किल है. एड्रिएन रेउ का कहना है कि जब वह स्कर्ट पहनकर बाहर निकली तो उसके 20 मिनट बाद ही उसे वापस घर जाना पड़ा क्योंकि यह स्कर्ट उसे बहुत ज्यादा अनकंफर्टेबल लगी.
यह भी पढ़ें: OMG! नशे के लिए मेंढक चाट रहे हैं अमेरिका के लोग, नेशनल पार्क ने दी वार्निंंग
Diesel की ये स्कर्ट दो रंगों ग्रे और चेरी रेड में लॉन्च की गई है. यूजर्स इस स्कर्ट की जमकर आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने बताया कि वह इस स्कर्ट को इन्हीं सभी कमियों की वजह से वापस लौटा रही है. Diesel की इस महंगी स्कर्ट से पहले लग्जरी ब्रांड Balenciaga भी कई बार अपने महंगे और अजीबो-गरीब प्रॉडक्ट के कारण इंटरनेट यूजर्स का निशाना बन चुका है. Balenciaga ने 1 लाख 40 हजार रुपये का ट्रैश पाउच लॉन्च किया था.
यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क पर जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने बर्थडे बॉय से करवाई सफाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.