TB का एक मरीज लाओ और ले जाओ सोने का सिक्का या कैश इनाम! अस्पताल ने क्यों दिया ऐसा ऑफर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 19, 2022, 12:08 PM IST

Hospital Diwali Offer

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में स्वास्थय विभाग के इस दिवाली ऑफर में 500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक के इनाम शामिल हैं. 

डीएनए हिंदी: दिवाली आने वाली है तो हर तरफ ऑफर ही ऑफर नजर आ रहे हैं. बाजारों में सभी दुकानों पर ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढकर एक ऑफर लाए गए हैं. किसी ने कीमतों में भारी छूट दे रखी है तो कहीं पर एक के साथ एक फ्री का ऑफर लगा हुआ है. लोग दिवाली के दिनों खूब जमकर शॉपिंग करते हैं तो ऐसे में छोटे-छोटी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े शोरूम तक हर जगह धमाका ऑफर के पोस्टर लगे हुए हैं लेकिन इन सब ले हटकर एक ऐसा ऑफर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. 

सोशल मीडिया पर एक अस्पताल का दिवाली ऑफर वायरल हो रहा है. अस्पताल द्वारा दिवाली ऑफर देने वाली बात ही इतनी अजीब है तो सोचिए अस्पताल का ऑफर कितना अजीब होगा. अस्पताल ने ये दिवाली ऑफर टीबी मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए किया है. ऑफर के पोस्टर पर लिखा है 'नया टी. बी का मरीज लाओं और इनाम पाओं' इस दिवाली इनामी योजना की शुरूआत 'राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम' के तहत की गई है. इस दिवाली ऑफर में 500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक के इनाम शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें - Andhra Pradesh: जब मंच पवन कल्याणा ने उतारी चप्पल, बोले- मजाक उड़ाया तो पीटूंगा

 

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में टी.बी मरीजों को जागरुक करने और टी.बी रोग से निपटने के लिए स्वास्थय विभाग ने ये योजना चलाई है. इस स्कीम में लोगों को दिवाली पर मरीजों की संख्या के आधार पर इनाम दिया जा रहा है. एक मरीज पर 500 रुपये या फिर टिफिन, 5 मरीजों पर 2,500 रुपये या मिक्सर, 10 मरीज लाने वाले को 5,000 रुपये या फिर मोबाइल फोन, इसी तरह अस्पताल के ऑफर वाले पोस्टर पर 100 मरीज तक लाने पर 50,000 रुपये तक के ईनाम लिखे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें - Video: चीयरलीडर्स के पीछे लड़के ने शुरू कर दी ऐसी हरकतें, अब वायरल हो रहा है वीडियो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

दिवाली Diwali 2022 Madhya Pradesh Viral News in Hindi Diwali Offer