DMK सांसद ने उड़ाया तेजस्वी सूर्या का मजाक, 'इमरजेंसी दरवाजे के पास बैठा हूं लेकिन खोलूंगा नहीं'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 22, 2023, 03:39 PM IST

Flight का एमरजेंसी डोर खोलने को लेकर तेजस्वी सूर्या को पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रोल किया जा रहा है और अब डीएमके सांसद ने भी उनका मजाक उड़ाया है.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक के दिग्गज नेता और लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने को लेकर हंसी का पात्र बने हुए हैं. हालांकि उन्होंने अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगी हैं लेकिन फिर भी विपक्षी दल उनकी मौज ले रहे हैं. इस बीच DMK सांसद दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) ने सूर्या का फिर मजाक उड़ाया है. इसके लिए उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि वे आपातकालीन गेट नहीं खोलेंगे.  

दरअसल, दयानिधि मारन ने कोयंबटूर की यात्रा के दौरान अपनी फ्लाइट से एक वीडियो शूट किया. अपने वीडियो में दयानिधि मारन ने कहा कि उन्हें आपातकालीन निकास (इमरजेंसी एग्जिट) के पास सीट दी गई है लेकिन वे इसे खोलेंगे नहीं. इस दौरान मारन काफी हल्के फुल्के अंदाज में दिखाई दिए. 

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड देखने की है तैयारी? ऐसे फटाफट बुक कर लें टिकट

इंडिगो के विमान से कोयंबटूर के लिए उड़ान भरने वाले दयानिधि मारन का वीडियो वायरल हुआ है. चेन्नई सेंट्रल से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने वीडियो में कहा कि कोई भी जानकार व्यक्ति किसी भी ऐसे कार्य में शामिल नहीं होगा जो यात्रियों के जीवन को बड़े संकट में डाल सकता है. टी-शर्ट पहने मारन वीडियो क्लिप में आपातकालीन एग्जिट डोर के पास बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडिये में DMK नेता दयानिधि मारन ने कहा, ‘‘मैं चेन्नई से इंडिगो की उड़ान पर कोवई (कोयम्बटूर) की यात्रा कर रहा हूं. मुझे आपातकालीन निकास के पास एक सीट दी गई थी. मैं आपातकालीन निकास नहीं खोलूंगा क्योंकि अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे एक लिखित माफीनामा देना होगा. साथ ही, यह उड़ान के लिए खतरा पैदा करेगा.’’

यूपी: नकल करने पर लगेगा NSA, चीटरों के लिए बुरी खबर, इनविजिलेटर भी नपेंगे

बता दें कि पिछले साल 10 दिसंबर को चेन्नई हवाई अड्डे पर हुई इस घटना को लेकर बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद सूर्या को कांग्रेस की आलोचना का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद डीजीसीए और उड्डयन मंत्रालय ने भी मामले में दखल दी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Tejasvi Surya Flight Emergency Door Dayanidhi Maran