डीएनए हिंदी: लोग चश्मा लगाने से बचने के लिए कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि लेंस का यूज बड़ी सावधानी से करना पड़ता है लेंस लगाने के लिए बार-बार आंखों को छूना पड़ता है इससे इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है. इन्हें लेकर जरा सी लापरवाही आपको ऑपरेशन थिएटर तक पहुंचा सकती है. एक महिला रोज रात कॉन्टैक्ट लेंस निकालना भूल जाती थी और अगले दिन नए लेंस लगा लिया करती. इस तरह इस महिला की आंख में 23 कॉन्टैक्ट लेंस इकट्ठा हो गए. जब मामला हाथ से बाहर निकल गया तो इन लेंसों को बाहर निकालने के लिए डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी.
आंखों से 23 कॉन्टेक्ट लेंस निकालने का वीडियो डॉक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए डॉक्टर ने लिखा, 'मुझे कल अपने क्लीनिक में कॉन्टेक्ट लेंस का एक गुच्छा देखने को मिला'. वीडियो में देखा जा सकता है कि सारे कॉन्टेक्ट लेंस इस महिला की आंख के ऊपरी हिस्से में जाकर जमा हो गए थे. डॉक्टर ने बताया कि आंखों से लेंस हटाने के लिए उन्हेंने बहुत छोटे सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया. सारे लेंस इस महिला की आंख के अंदर चिपके हुए थे इसलिए इन्हें निकालने के लिए डॉक्टर ने फ्लोरॉक्स नाम की दवा का इस्तेमाल किया था जिस वजह से लेंस नीले की जगह हरे रंग के दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पहले बिगाड़ दी शक्ल, महिला ने वापस मांगे पैसे तो ब्यूटी पार्लरवालों ने पीटा
डॉक्टर द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस घटना के बारे में जानने के बाद यूजर्स कई तरह के सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कोई लेंस पहन कर कैसे भूल सकता है वो भी 23 दिन तक. एक ने लिखा यह बहुत बड़ी लापरवाही है मैं इसे देख कर हैरान हूं.
यह भी पढ़ें: Viral: एग्जाम में पूछा क्या है शादी ? बच्चे ने लिखा ऐसा जवाब कि सोच में पड़ जाएंगे आप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.