OMG! डॉक्टरों ने महिला के पेट से निकाली 55 बैटरी, खुद को सजा देने के लिए करती थी ये काम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 22, 2022, 08:07 PM IST

Doctors removed 55 batteries from the woman's stomach : डॉक्टरों ने महिला के पेट से निकाली 55 बैटरी 

आयरलैंड में एक महिला खुद को सजा देने के लिए बैटरी निगल जाती थी. डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी के माध्यम से 55 बैटरी सफलता पूर्वक निकाल ली है.

डीएनए हिंदी: आयरलैंड में डॉक्टरों ने एक महिला के पेट और आंत से 55 एए और एएए बैटरी सफलता पूर्वक निकाली है. 66 साल की महिला कथित तौर पर खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए बैटरी निगला करती थी. साइंस अलर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को आयरिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, 66 साल की महिला का डबलिन के सेंट विंसेंट यूनिवर्सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा था. महिला के एक्स-रे से उसके शरीर में अजीब सी वस्तुओं का पता चला, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि शुक्र है कि इनती बैटरी मौजूद होने की वजह से गैस्ट्रोइंटेस्टाइन ट्रैक में बाधा नहीं आई.  

ये भी पढ़ें - पुतिन के इस ऐलान के बाद लोग ढूंढ रहे अपने हाथ तोड़ने के तरीके!

शुरुआती चेकअप ने डॉक्टरों ने शुरू में सोचा था कि रोगी स्वाभाविक रूप से ये बैटरी अपने शरीर के फीकल मैटर के माध्यम से बाहर निकाल लेंगी, लेकिन बाद के स्कैन से पता चला कि अधिकांश बैटरी अभी भी उनके पेट में ही मौजूद थी. बैटरियों के वजन के कारण महिला का फैला हुआ पेट प्यूबिक बोन पर लटक गया था. इसके बाद ऑपरेशन के जरिए पेट में मौजूद बैटरी को बाहर निकाला गया.

सर्जरी के दौरान डॉक्टर्स ने महिला का पेट काटना पड़ा और उनमें से बैटरियों को सफलतापूर्वक निकाल दिया. लाइव साइंस के मुताबिक, कोलन में फंसी बाकी कुछ बैटरी को उनके फीकैल मैटर के माध्यम से बाहर निकाली गईं.

ये भी पढ़ें - मां के साथ धमा-चौकड़ी कर रहा था बेबी राइनो, वीडियो में कैद हुआ क्यूट मोमेंट

डॉक्टरों ने कहा, "हमारी जानकारी के मुताबिक, यह पहला मामला है जब इनती बड़ी संख्या में पेट से बैटरी को निकाला गया है." 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

viral content viral news Viral News in Hindi