चलती ट्रेन में यात्रियों ने कुत्ते को दे दी अपनी सीट, दिल को छू लेगा ये वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 15, 2022, 02:19 PM IST

Dog Viral Video

Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ट्रेन की एक कोच में एक कुत्ता दो सीट पर सोता हुआ नजर आ रहा है.

डीएनए हिंदी: Dog Viral Video: इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जो चंद सेकेंडों में ही लोगों का दिल जीत लेते हैं. सोशल मीडिया से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो आपका भी दिल जीत लेगा. अक्सर ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं जिसमें लोग जानवरों के साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हुए नजर आते हैं लेकिन आज का यह वायरल वीडियो बहुत ही प्यारा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने अपने आराम के आगे कुत्ते की नीद को ज्यादा महत्व दिया. 

ये भी पढ़ें - Optical Illusion: 60 सेकेंड में बताएं.. तस्वीर में कहां छिपी है तितली? 99% ने दिया है गलत जवाब

यहां देखें वीडियो


वायरल वीडियो एक ट्रेन का है जिसमें एक कुत्ता ट्रेन की दो सीटों पर सो रहा है. ट्रेन में बहुत सारे लोग खड़े हुए हैं लेकिन इनमें से कोई भी सीट के लिए कुत्ते को उठाता या भगाता नहीं है. कुत्ते को सीट से उठाने की बजाय लोग खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं. भीड़ में कुत्ते को सोने की जगह देकर खुद खड़े होकर सफर करते यात्रियों का यह वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. 

ये भी पढ़ें - दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन को पहनाई वरमाला, अचानक स्टेज पर हुआ ये कांड

वीडियो को Stefano S. Magi नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा ,है 'हालांकि ट्रेन में भीड़ थी लेकिन फिर भी किसी ने कुत्ते के आराम में खलल नहीं डाला'. वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 57 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 3900 से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर लोगों के बहुत सारे रिएक्शन आ रहे है एक यूजर ने लिखा लोगों की इंसानियत देख कर दिल पिघल गया. एक अन्य यूजर ने लिखा इस वीडियो ने दिल जीत लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर