डॉग्स और इंडियन दोनों का लंदन में हुआ स्वागत, यूजर्स बोले - ये कर्मचक्र है

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 04, 2022, 06:04 PM IST

Rishi Sanak

लंदन के प्रसिद्ध 10 डाउनिंग स्ट्रीट में सुनक उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और उनकी बेटियों अनुष्का और कृष्णा का स्वागत किया गया. उनके साथ उनका कुत्ता भी था

डीएनए हिंदी: यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री ऋषि सनक (Rishi Sunak) इन दिनों सुर्खियों में हैं. यूके के प्रधानमंत्री को उनकी प्यारी पत्नी अक्षता मूर्ति और उनके प्यारे कुत्ते नोवा के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में देखा गया. ऋषि सुनक और उनका परिवार अपने नए घर में शिफ्ट हो रहा है, क्योंकि वह यूके के प्रधानमंत्री के रूप में अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं.

लंदन के प्रसिद्ध 10 डाउनिंग स्ट्रीट में सुनक, उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और उनकी बेटियों अनुष्का और कृष्णा का स्वागत किया गया. इस दौरान उनका प्यार कुत्ता नोवा भी उनके साथ था. सोशल मीडिया पर परिवार की उनके आधिकारिक घर में एक तस्वीर वायरल हो रही है. 

ये भी पढ़ें - Viral Video: नारियल तोड़ने की ये टेक्नीक है बेजोड़, पहले सीखिए...फिर कहिएगा थैंक्यू

बहुत लंबे समय तक, अंग्रेजों ने भारत पर शासन किया और भारतीय लोग विभिन्न प्रतिबंधों और नियमों लागू किए थे.

ऋषि सनक के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आगमन को ऑनलाइन यूजर ने एक पोस्ट शेयर कर इसे कर्मों का चक्र बताया. बता दें जब अंग्रेज भारत में राज कर रहे थे तब भारतीयों और कुत्तों के क्लबों में प्रवेश करना मना था.

एक ट्विटर यूजर प्रिया गुप्ता ने लिखा, "कर्मों का चक्र… ब्रिटिश शासन के दौरान, कुत्तों और भारतीयों को क्लबों में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. अब ऋषि सुनक और उनका कुत्ता दोनों 10 डाउनिंग स्ट्रीट के अंदर हैं!"

ये भी पढ़ें - कुत्ते ने दिया बकरी के बच्चे को जन्म! नजारा देख हैरत में हैं लोग

एक यूजर ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, "यह उनके कर्म का परिणाम है - उनकी कड़ी मेहनत, शैक्षणिक योग्यता, राजनीतिक और नेतृत्व कौशल और सबसे बढ़कर एक शिक्षित और प्रबुद्ध समाज द्वारा उनकी क्षमता में विश्वास किया गया." एक अन्य ने लिखा, "यह कर्म नहीं है! यह कई पीढ़ियों की लगातार, कड़ी मेहनत और शिक्षा है, जिसने इसे संभव बनाया."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.