Donald Trump ने किम जोंग उन को कर लिया 'किस', हैरान कर देगी यह तस्वीर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 01, 2023, 08:01 PM IST

Trump and Kim Jong Un Look Like

Kim Jong Un Donald Trump: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के हमशक्ल किस कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड (Donald Trump) ट्रंप अक्सर चर्चा में रहते हैं. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) तो हर दिन मिसाइल टेस्ट ही करते रहते हैं. इस बार ये दोनों एक अलग ही वजह से चर्चा में हैं. खबर की वजह ये दोनों नेता नहीं बल्कि इनके हमशक्ल हैं. किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप के हमशक्लों की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि ट्रंप और किम जोंग के हमशक्ल किस कर रहे हैं. ऐसी तस्वीरें आने के बाद इन दोनों को फटाफट गिरफ्तार भी कर लिया गया.

यह मामला वियतनाम की राजधानी हनोई का है. डोनाल्ड ट्रंप के हमशक्ल रसेल व्हाइट और किम जोंग के हम शक्ल हावर्ड ली को एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां ये दोनों गले लगे और लगभग किस कर लिया. फोटो बड़े मौके पर खिंच गई और सोशल मीडिया ने आग में घी डाल दिया. हावर्ड ली ने बताया है कि वियतनाम में उन्हें सचमुच के किम जोंग उन की तरह वीआईपी जैसा अनुभव मिला.

यह भी पढ़ें- सेक्स टॉय की तरह कर रहा था बम का इस्तेमाल, फंस गया और अस्पताल पहुंचा तो भाग खड़े हुए डॉक्टर

इंटरव्यू देते हुए ही हो गए थे गिरफ्तार
बताया गया कि इन दोनों को वियतनाम में कुछ देर के लिए गिरफ्तार भी कर लिया गया. जब इनकी गिरफ्तारी हुए तो ये लोग एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे. हालांकि, बाद में दोनों को रिहा कर दिया गया. हावर्ड ली मूल रूप से हॉन्ग कॉन्ग के रहने वाले हैं लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. किम जोंग की तरह शक्ल होने की वजह से वह काफी चर्चित शख्सियत भी हैं.

यह भी पढ़ें- Shocking: कूरियर पर पता ठीक कराने के लिए मांगे 6 रुपये, अकाउंट से उड़ गए 18 हजार

हावर्ड ली अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, "वियतनाम से विदाई के वक्त ट्रंप यानी रसेल व्हाइट ने मुझे किस किया. इमिग्रेशन विभाग के तीन लोग मुझे होटल से एयरपोर्ट तक ले गए. एयरपोर्ट पर भी मुझे वीआईपी एंट्री मिल गई और सुरक्षा जांच भी उसी तरह की हुई. मुझे तो राष्ट्रपति जैसी फील आ गई." दरअसल, इन दोनों को वियतनामी अधिकारियों ने कहा कि बड़े नेताओं की नकल करना बंद करो वरना देश से निकाल दिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Donald Trump kim jong un airplane accident Viral News in Hindi viral photo