डीएनए हिंदी: कर्नाटक के बंतवाल में एक शख्स ने गधों का फार्म शुरू किया है. इस फार्म की शुरुआत 8 जून से हुई है. इस फार्म की शुरुआत करने वाले श्रीनिवास गौड़ा ने बताया कि उन्हें महसूस हुआ कि गधा एक ऐसा जानवर है जो बहुत दुर्दशा झेल रहा है. उसे कम आंका जाता है इसलिए उन्होंने गधों के लिए एक फार्म की शुरुआत करने की सोची.
गौड़ा ने सॉफ्टवेयर कंपनी की नौकरी छोड़ने के बाद 2020 में इरा गांव में 2.3 एकड़ जमीन खरीदी. यहां उन्होंने खेती, पशुपालन, पशु चिकित्सा सेवाएं, प्रशिक्षण और चारा विकास का एक केंद्र शुरू किया. फार्म में उन्होंने सबसे पहले बकरी पालना शुरू किया. उनकी सोच गधों के हलात को लेकर थी तो धीरे-धीरे इस दिशा में काम किया और अब 20 गधों के साथ इस फार्म की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें: Bihar Police: दिन में करीब 9 बार पिटती है बिहार पुलिस!
गौड़ा ने बताया, अब धोबी मशीनों और दूसरी टेक्नीक का इस्तेमाल करते हैं इसलिए गधों की मांग कम होती जा रही है. शुरुआत में उन्हें अपने आइडिया को लेकर बातें सुननी पड़ी थीं लेकिन उन्होंने कभी अपना विचार नहीं बदला. अब वह गधी का दूध पैकेट में पैक कर बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 30 मिलीलीटर दूध के पैकेट की कीमत 150 रुपये होगी और इसकी सप्लाई मॉल, दुकानों और सुपरमार्केट के जरिए होगी. इस दूध के लिए उन्हें 17 लाख रुपए के ऑर्डर पहले ही मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi: टूटा दस साल का रिकॉर्ड, 25 दिन सबसे ज्यादा तपी दिल्ली, तापमान 42 के पार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.