Google पर कभी न टाइप करें ये शब्द...शरारत पहुंचा सकती है जेल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 15, 2022, 11:37 AM IST

कुछ ऐसी चीजें जिनके बारे में सर्च करने पर जेल के दरवाजे तक पहुंच सकते हैं.

डीएनए हिंदी: कुछ भी सर्च करना हो तो हम तुरंत गूगल की मदद लेते हैं. किसी चीज का मतलब जानना हो या कुछ नया सीखना हो...गूगल हमारी मदद करता है लेकिन हमारी हर सर्च को गूगल सपोर्ट नहीं करता. जी हां कुछ ऐसी चीजें जिनके बारे में सर्च करने पर जेल के दरवाजे तक पहुंच सकते हैं. गूगल ने इन टॉपिक्स को सेंसिटिव कैटेगरी में रखा है. इनके बारे में सर्च करना आपको महंगा पड़ा सकता है.

चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography)

चाइल्ड पोर्नोग्राफी को गूगल ने सेंसिटिव कैटेगरी में रखा है. अगर आप इसे जुड़ा कंटेंट सर्च करते हैं तो आपको जुर्माने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है. इस तरह की कंटेंट सर्च आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है. चाइल्ड पोर्नोग्राफी, बाल यौनशोषण का ही एक रूप है. फेडरल लॉ ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को एक नाबालिग के यौन शोषण के रूप में परिभाषित किया है. चाइल्ड पोर्नोग्राफी के अलावा फिल्म पाइरेसी, बम बनाना या गर्भपात के बारे में सर्च कर भी आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें: Success Story: कभी होटल में वेटर थे योगेश, केले के चिप्स ने बदली किस्मत और बना दिया बिजनेसमैन

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.