Viral Video : नशेड़ी ने फ्लाइट में किया हंगामा, चबा डाली एयरलाइन स्टाफ की उगंली

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 18, 2022, 11:48 AM IST

नशे में धुत यात्री के प्लेन में किया हाईवोल्टेज ड्रामा

प्लेन में हंगामा करने वाले शख्स का नाम मोहम्मद जॉन जैज बौडेविन है जॉन जैज Batik Airlines में पायलट है.

डीएनए हिंदी: कई बार खराब मौसम या प्लेन में हुई किसी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ती है लेकिन कभी आपने हंगामे और लड़ाई झगड़े के बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सुनी है ? नहीं तो फिर इस खबर को पढ़ लीजिए. उड़ती फ्लाइट में एक यात्री ने इतना हंगामा कर दिया कि प्लेन की इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की यह घटना टर्किश एयरलाइंस की है. फ्लाइट टर्की से इंडोनेशिया के जकार्ता जा रही थी. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार प्लेन में हंगामा करने वाले शख्स का नाम Muhammad Hohn Jaiz Boudewijin. है. मुहम्मद Batik Airlines का लिए पायलट है. उन्होंने नशे की हालत में फ्लाइट में हंगामा शुरू कर दिया. इसकी हरकतों से प्लेन में सवार दूसरे यात्री बहुत परेशान हो गए. जब फ्लाइट अटेंडेंट ने नशे में धुत इस शख्स को शांत कराने की कोशिश की तो इसने अपने दातों से अटेंडेंट की उंगली काट ली. नशे में धुत इस शख्स ने केबिन क्रू पर भी हमला करने की कोशिश की. 

ये भी पढ़ें - Viral: भारत का मैच देखने पहुंची पाकिस्तानी टीम, लोग बोले- ध्यान से देख लो फिर मत कहना

प्लेन में हुए इस हाईवोल्टेज ड्रामा की वजह से फ्लाइट को डायवर्ट करके कुआलानामु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराई गई. प्लेन में हंगामा करने वाले पायलट को कुआलानामु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान उतार दिया गया. इसके बाद फ्लाइट शाम करीब 8 बजे इंडोनेशिया के जकार्ता में लैंड हुई. 

ये भी पढ़ें - किसी को झाड़ू तो किसी को गोपी बहू की आई याद, दिवाली की सफाई पर मजेदार मीम वायरल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर