डीएनए हिंदी: बड़े बड़े होटलों की छतों पर हेलिपैड बने होते हैं. इन पर हमने हेलीकॉप्टर्स उतरते तो सैकड़ों बार देखें हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि इन हेलिपैड पर प्लेन भी उतर सकता है. दुबई में ऐसा दिलचस्प नजारा देखने को मिला है जहां एक प्लेन 56 मंजिला होटल के हेलीपैड पर लैंड हो गया और फिर कुछ ही सेकेंडों में इसे टेक ऑफ भी करा दिया गया. इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुई है. इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. यह वीडियो दुबई के होटल बुर्ज अल अरब का बताया जा रहा है. इस होटल की छत पर महज 27 मीटर का हेलिपैड बना हुआ है. अब दिलचस्प बात यह है कि इस हेलिपैड पर एयर रेसिंग चैंपियन ल्यूक सेपेला ने एक एयरक्रॉफ्ट को उतार दिया.
वायरल हुए भाभी के 'परदेसिया' गाने पर हॉट ठुमके, Video देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
गौरतलब है कि होटल के हेलिपैड पर प्लेन उतारने का यह कारनामा पहली बार किया गया है. यह इतना आसान भी नहीं था. इस स्टंट को सफलतापूर्वक करने के लिए ल्यूक सेपेला ने कई बार कोशिशें की. अपने सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट से ल्यूक ने करीब 600 से भी ज्यादा बार प्रैक्टिस की.
Optical illusion: क्या आपको दिख रहा है इस तस्वीर में छिपा बड़ा सा टाइगर, 99% लोग खोजने में हो रहे फेल
ल्यूक की मेहनत रंग लाई और उन्होंने यह स्टंट आसानी से कर ली. अगर यह स्टंट खराब हो जाता तो न केवल ल्यूक की मेहनत बेकार जाती बल्कि अनेक लोगों की जान भी हादसे के चलते जान जा सकती थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.