Banana Auction: इस केले को खरीदने के लिए अमीरों में मची होड़, 52 करोड़ रुपये में हुआ सेल

Written By रईश खान | Updated: Nov 21, 2024, 11:37 PM IST

Black Tape Banana Auction

Black Tape Banana Auction in US: प्रेंकस्‍टर मॉरिजियो कैटेलन साल 2019 में इस Bnana आर्टवर्क को दुनिया के सामने लेकर आए थे. अब अमेरिका के सॉथबीज हाउस में इसका ऑक्शन हुआ.

आमतौर पर एक केले की कीमत कितनी हो सकती है. 10 रुपये, 20 रुपये या हद से ज्यादा 30 रुपये. लेकिन अमेरिका में एक केला 52 करोड़ रुपये में बिका है. यह सुनकर आप भी चौंक गए होंगे, लेकिन यह बात सच है. दअरसल, अमेरिका में टेप से चिपके एक केले की बोली लगाई गई. इसे खरीदने के लिए अमीरों में होड़ मच गई.

यह टेप लगा केला कोई आम केला नहीं था,  बल्कि डक्ट-टेप वाला यह केला आर्टवर्क 'कॉमेडियन' है. प्रेंकस्‍टर मॉरिजियो कैटेलन साल 2019 में इस Bnana आर्टवर्क को दुनिया के सामने लेकर आए थे. अब अमेरिका के सॉथबीज हाउस में इसका ऑक्शन हुआ. जिसमें दिग्गज खरीदार पहुंचे. 

टेप लगे केला आर्टवर्क की 8 लाख डॉलर से बोली शुरू हुई तो लोग चौंक गए. 5 मिनट के अंदर ही इसकी बोली 5.2 मिलियन डॉलर पर हुंच गई. यानी खरीदार 43 करोड़ रुपये तक खरीदने को तैयार हो गए, तभी क्रिप्‍टोकरंसी एंटरप्रेन्‍योर जस्टिन सन ने दाम बढ़ा दिए.

6.2 मिलिनय डॉलर में बिका ब्लैक टेप लगा केला
फिर से बोली ने रफ्तार पकड़ी और आखिरकार जस्टिन सन ने 6.2 मिलिनय अमेरिकी डॉलर यानी 52 करोड़ रुपये से अधिक में इसे खरीद लिया. 

जस्टिन सन ने 6 खरीदारों को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने 2019 में वायरल हुई कलाकृति के तीन एडिशन में से एक को खरीदा है. जस्टिस सन ने कहा कि यह एक कलाकृति नहीं है, बल्कि एक सांस्कृतिक घटना का रिप्रेजेंटेशन करती है. यह कला, मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी समुदाय को दुनिया को जोड़ता है. टेप लगे इस केले की कीमत दुनिया में सुर्खियों बटौर रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.