Durga Puja 2022: Vatican City के तर्ज पर बना कोलकाता में मां दुर्गा का भव्य पंडाल, तस्वीरें हुईं वायरल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 23, 2022, 01:39 PM IST

Dugra Puja 2022

Durga Puja 2022: कोलकाता में दुर्गा पूजा खूब धूमधान से मनाई जाती है. यहां कई तरह की थीम वाली मां दुर्गा के पंडाल देखने को मिलते हैं.

डीएनए हिंदी: Durga Puja 2022: जैसे-जैसे दुर्गा पूजा (Durga Puja) का त्योहार नजदीक आने लगता है, पश्चिम बंगाल (West Bengal Durga Purja) में इस उत्सव की धूम देखने को मिलती है. तरह-तरह की थीम पर तैयार किए गए पंडाल आकर्षण का केंद्र होते हैं. कोलकाता (Kolkata) में श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब (Shree Bhoomi Sporting Club) ने इस साल जो पूजा पंडाल तैयार किया है उसकी काफी चर्चा है. 'वेटिकन सिटी' (Vatican City) थीम पर इस तैयार किए गए पंडाल की रौनक देखने लायक है. इस साल बिधाननगर कोलकाता स्थित श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब अपने 50 वर्ष पूरे होने का स्वर्ण जयंती समारोह भी मना रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के अधिकारी सुजीत बोस ने कहा, "श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब इस बार अपना 50 वां साल मना रहा है, इस बार पंडाल का विषय वेटिकन सिटी का सेंट पीटर्स बेसिलिका है." 

ये भी पढ़ें - उड़ती फ्लाइट से निकलने लगे थे अंगारे, हलक में सूख गई थी यात्रियों की जान

बता दें इस पंडाल को बनाने में 60 दिन लगे. इस पंडाल को 100 से ज्यादा कारीगरों ने मिलकर बनाया है. पिछले साल श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब ने बुर्ज खलीफा बनाया था.

यहां देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें - साइकिल सवार शख्स पर तेंदुए ने मारा पंजा, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

सुजीत बोस ने कहा कि रोम में वेटिकन सिटी के बारे में सभी ने सुना है, लेकिन कुछ ही भाग्यशाली लोग इसे विदेश यात्रा करके देख पाए हैं. वेटिकन सिटी जाने की उनकी इच्छा इस साल हमारे पंडाल के माध्यम से पूरी होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.