यहां पिज्जा खाने के मिलेंगे पैसे, मामला जान कहेंगे कि इसे बढ़िया नौकरी और कहां

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 19, 2023, 03:48 PM IST

Today viral and trending news hindi social media 

पिज्जा और अन्य डेयरी उत्पादों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए यह शानदार मौका है. इस नौकरी में आपको खाने के साथ पैसा भी दिया जाएगा.

डीएनए हिंदी: नौकरी करने वाले लोग हमेशा आराम की नौकरी करना चाहते हैं. दुनिया के लगभग हर शख्स के मन में होता है कि उनकी नौकरी में किसी तरह की झंझट ना हो. नौकरी में उन्हें ज्यादा पैसे के साथ कम काम करना पड़े. एक देश में ऐसी ही नौकरी निकली है, जिसमें लोगों को कोई काम नहीं करना बल्कि बैठकर खाना है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो नहीं हो सकता लेकिन ऐसा ही है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्कॉन्सिन-मैडिसन सेंटर फॉर डेयरी रिसर्च विश्वविद्यालय एक रिसर्च कर रही है. जिसमें उन्हें ऐसे लोगों की आवश्यकता है, जो सिर्फ खाने के स्वाद के बारे में बता लेते हो. इस नौकरी में पैनल डिस्कशन, ट्रेनिंग सेशन और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेना होगा. Descriptive Sensory Panelist की इस पोजीशन के लिए आपको हर घंटे के पैसे दिए जाएंगे

यह भी पढ़ें- मोबाइल चला रहे बच्चे लेकिन टॉयलेट करना नहीं आता, डायपर खरीदकर परेशान हो गए इस देश के लोग 

विश्वविद्यालय को है ऐसे लोगों की तलाश

इस नौकरी के लिए विश्वविद्यालय को ऐसे लोगों की तलाश है, जो सभी प्रकार के डेयरी खाद्य पदार्थों में दिलचस्पी रखते हो. उसमें खासतौर पर पनीर, पिज्जा और अन्य डेयरी उत्पाद पसंद हो. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि इस जॉब प्रोफाइल के लिए वही लोग अप्लाई कर सकते हैं. जो फिट होने के साथ खाने के शौकीन हो. उन्हें स्वाद के बारे में बेहतर जानकारी हो. खाना खाने के बाद वह लोगों को इसकी विशेषताओं के बारे में बारीकी से बता सकें.

यह भी पढ़ें- तलाक हुआ या ऑफिस में किसी से चलने लगा चक्कर, नौकरी नहीं देगी यह कंपनी  

खाना होगा इतना पिज्जा

अगर आप इस नौकरी में जाना चाहते हैं तो आपको अन्य फ्रूट प्रोडक्ट्स के साथ पूरे हफ्ते में 24 पनीर सैंपल्स और 12 पिज्जा खाने होंगे. यूनिवर्सिटी के मुताबिक, हर सेशन 3 घंटे का होगा और टीम के लोगों के साथ के साथ आपको तीन सत्र में रहना होगा. इसके लिए आपको हर घंटे के हिसाब से 15 डॉलर दिया जाएगा. अगर आप इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले जान लीजिए कि यह विश्वविद्यालय मैडिसन, विस्कॉन्सिन में स्थित है. आपको वहीं पर जाकर नौकरी करनी होगी. इस नौकरी के लिए आपको विस्कॉन्सिन - मैडिसन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस पद के लिए आवेदन करना होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.