Viral: मंदिर के नीचे मिली 4,800 फीट लंबी सुरंग, एक रानी की कब्र तक जाता है रास्ता!

| Updated: Nov 10, 2022, 09:09 AM IST

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह सुंरग वाकई 21वीं सदी की है तो यह बहुत बड़ी खोज होगी.

डीएनए हिंदी: मिस्र में तपोसिरिस मैग्ना मंदिर के नीचे एक सुरंग मिली है. यह सुरंग 4,800 फीट से ज्यादा लंबी है और इसकी ऊंचाई करीब 6 फीट बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि इस सुरंग का रानी क्लियोपाट्रा से कनेक्शन है. पत्थरों को तराशकर बनी इस सुरंग को देखकर हर कोई दंग है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इसका रास्ता क्लियोपाट्रा की कब्र तक जाता है. मशहूर आर्कियोलॉजिस्ट का मानना है कि रानी क्लियोपाट्रा और उनके लवर मार्क एंटनी को एक मंदिर में ही दफनाया गया था.

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह सुंरग वाकई 21वीं सदी की है तो यह बहुत बड़ी खोज होगी. आर्कियोलॉजिस्ट कैथलीन मार्टिनेज (Kathleen Martinez) ने बताया कि पहली बार किसी मंदिर के नीचे कोई सुरंग या अंडरग्राउंड रास्ता मिला है. मंदिर के 43 फीट नीचे दबी इस सुरंग के पास कब्र की खोज चल रही है.

यह भी पढ़ें: प्रदूषण के बाद भूकंप ने छुड़ाए दिल्ली वालों के पसीने, यूजर्स बोले - हमें मार दो, हमें जिंदा नहीं छोड़ो 

यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. मंदिर के अंदर और भी चीजें दिखी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुरंग में खोज के दौरान रानी क्लियोपेट्रा और एलेक्जेंडर द ग्रेट (Alexander The Great) के नाम वाले सिक्के, सिर कटी हुई मूर्तियां और देवी आइसिस की मूर्तियां भी मिली हैं. 

यह भी पढ़ें: उन्हें डर था न जाने पाकिस्तान में क्या होगा, हुआ कुछ ऐसा कि अब यकीन नहीं कर पा रहा परिवार

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.