डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का बताया जा रहा है. यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा (IAS) के सरकारी आवास के बाहर नमाज अदा की. इस दौरान किसी राहगीर ने उसका वीडियो बना लिया जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद हिन्दू संगठन के लोग इसपर विरोध जता रहे हैं. मामले को लेकर एसपी सिटी ने जांच के आदेश दिए हैं.
वीडियों में राहगीर को कहते हुए सुना जा सकता है कि बुजुर्ग CDO आवास के सामने नमाज पढ़ रहा है. राहगीर कहता है, 'इन्हें कहीं और जगह नहीं मिली है नमाज पढ़ने के लिए? ये मुख्य विकास अधिकारी के आवास के सामने आकर नमाज पढ़ रहे हैं. इससे भी बड़ी बात यह है कि सुरक्षा प्रशासनिक कर्मी वहीं खड़े होकर इन्हें देख रहे हैं लेकिन कुछ बोलने का जहमत नहीं उठा रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- Video: जब मां-बाप ने बेटे को प्लेन उड़ाते हुए देखा लाइव, इमोशनल कर देगी फ्लाइट में हुई ये मुलाकात
राहगीर ने बुजुर्ग के नमाज पढ़ने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसके पास पहुंचकर सवाल भी किया. राहगीर ने बुजुर्ग से पूछा, आपको नमाज पढ़ने के लिए इसके अलावा कोई जगह नहीं मिली? जवाब में बुजुर्ग ने कहा, 'गलती हो गई, माफ कर दीजिए. हमें जगह साफ-सुथरी दिखी इसलिए हमने नमाज पढ़ ली.'
इसपर राहगीर ने फिर सवाल करते हुए कहा, 'साफ-सुथरा दिखेगा तो आप आईएएस के घर में जाकर नमाज पढ़ लेंगे?' जवाब में बुजुर्ग व्यक्ति कहता है, 'अगर यह गलत है तो हम अपनी गलती स्वीकार करते हैं. अब इससे अधिक क्या करें.' इसपर शख्स ने कहा, 'गलती नहीं गुनाह कर रहे हैं आप.' वहां मौजूद एक और शख्स की आवाज भी वीडियो में सुनी जा सकती है. शख्स बुजुर्ग से कान पकड़कर माफी मांगने के लिए कह रहा है.
यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड रिजल्ट के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बरसात, तस्वीरें देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!
वहीं, यह वीडियो गोरखपुर सीडीओ को भेजकर जांच की मांग की गई है. मामले में पुलिस के आला अधिकारी वीडियो बनाने वाले शख्स से भी पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये वीडियो कब का है. घटना को लेकर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है. बुजुर्ग की तलाश की जा रही है. ऐसे समाजिक स्थल पर नमाज पढ़ने पर मनाही है. मामले की जांच के बाद शख्स पर कार्रवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.