डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर हाथियों से जुड़ा वीडियो खूब वायरल होता रहता है. कभी दूसरे जानवरों पर हमला करते तो कभी इंसानों पर हमला करते हाथी का वीडियो आपके सामने जरुर आया होगा. उत्तराखंड से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथी नदी में नहा रहे लोगों को दौड़ा लेता है. ऐसे में नहा रहे लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग पाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोटद्वार कें सिद्धबली मंदिर कें पास खोह नदी में कुछ लोग नहा रहे थे. ऐसे में एक हाथी आकर धमक गया और उसने नहा रहे लोगों पर अचानक से हमला बोल दिया. वहां नहा रहे लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि नहाते समय ऐसा भी कुछ हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- Telangana Politics: कांग्रेस पर गरम, बीजेपी पर नरम, कौन सा राजनीतिक दांव खेल रहे हैं के चंद्रशेखर राव?
जान बचाकर भागे लोग
हाथी के अचनाक से आ जाने से वहां पर हड़कंप मच गया. ऐसे में जो जिस हालत में था, उसी में भागना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में लोग नहा रहे हैं, इस बीच पीछे से हाथी आ जाता है. नहा रहे लोग अंडरवियर पहने हुए थे, वह इसी हालत में भागना शुरु कर देते हैं. इस मौके पर उपस्थित किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. बताया जा रहा है कि हाथी ने कुछ देर वहां के लोगों को खूब परेशान किया. जिसके बाद वह सड़क क्रॉस कर दूसरे जंगल में चला गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.