जब दो सबसे मजबूत जानवर आपस में टकराए, देखें हाथी और गैंडे की आमने सामने की लड़ाई में कौन जीता

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 08, 2023, 06:04 PM IST

Elephant VS Rhinoceros Viral Video

Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि साइज में हाथी से काफी छोटे होने के बावजूद गैंडा घबराता नहीं है. इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर जंगल से वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी शेरों के झुंड को मस्ती करते हुए देखा होगा तो वहीं कभी आपने देखा होगा कि जानवर एक - दूसरे का शिकार कर रहे हैं. साथी जानवर पर अटैक करते जानवरों का वीडियो भी को वायरल होते रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर गैंडे और हाथी की लड़ाई का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

गैंडे और हाथी की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाथी और गैंडा आपस में लड़ाई करते नजर आ रहे. विशालकाय हाथी के सामने खड़ा गैंडा अपने आपको कम नहीं समझ रहा है. बल्कि वह लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहा. चलिए आपको बताते हैं कि इन दोनों की लड़ाई में किसने किसको पटकनी दी.

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल और LG वीके सक्सेना के बीच फीता काटने को लेकर हुआ बड़ा टकराव, जानें क्या निकला नतीजा  

जानिए इस लड़ाई में कौन जीता 

सोशल मीडिया पर शेयर किये गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह रात का वीडियो है. इसमें हाथी और गैंडे आमने-सामने है. हाथी, गैंडे की तरफ बढ़ता है. जिसके बाद गैंडा सीधा हाथी से सीधे भिड़ जाता है. साइज में हाथी से काफी छोटे होने के बावजूद गैंडा घबराता नहीं है. वह हाथी के सामने पूरी ताकत से भिड़ता दिखाई देता है. इस बीच हाथी उसे धकेलते हुए जमीन पर पटक देता है. अपने नुकीले दांत से गैंडा के पेट पर हमला बोल देता है. जिसमें  गैंडा को चोट भी आ जाती है. लड़ाई में घायल हो जाने के बाद गैंडा मैदान छोड़कर वहां से भाग जाता है. 

यह भी पढ़ें- JNU कैंपस में बदमाशों की कार से एंट्री, छात्राओं के साथ छेड़छाड़-किडनैपिंग की कोशिश, प्रशासन ने उठाया ये कदम

 

IFS ने शेयर किया वीडियो 

इस  वीडियो को सोशल मीडिया पर IFS सुशांत सिन्हा ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो के उन्होंने लिखा कि टाइटन्स का टकराव. वहीं, IFS साकेत बडोला ने भी यह वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि वर्चस्व के लिए लड़ाई. इस वीडियो को अब तक करीब दो हजार लाइक्स, चार सौ रीट्वीट्स और 86 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि गैंडे को रनअप के लिए जगह नहीं मिली. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि यह वीडियो देखकर मजा आ गया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.