फेक अकाउंट ने कर दिया फ्री में इंसुलिन देने का दावा, फार्मा कंपनी के करोड़ों डूब गए

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 12, 2022, 02:57 PM IST

फेक अकाउंट के ट्वीट से गिर गया फार्मा कंपनी का स्टॉक

एक फेक अकाउंट ने ट्वीट किया कि उनकी कंपनी अब फ्री में इंसुलिन मुहैया कराएगी. जिसके बाद एलएलवाई स्टॉक क्रैश हो गया.

डीएनए हिंदी: ट्विटर पर एलोन मस्क की नई पे-फॉर-प्ले वेरिफिकेशन प्रणाली ने फार्मास्युटिकल कंपनी एली लिली (एलएलवाई) को हिलाकर रख दिया. एक फेक अकाउंट ने ट्वीट किया कि उनकी कंपनी अब फ्री में इंसुलिन मुहैया कराएगी. जिसके बाद एलएलवाई स्टॉक क्रैश हो गया. एली लिली नाम के अकाउंट से गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे इस बारे में ट्वीट किया, जो कई कई घंटों तक ऑनलाइन था, जिसके बाद सैकड़ों रीट्वीट और हजारों लाइक्स मिल चुके.

ये भी पढ़ें - 1 बोतल 'दारू' की कीमत 65 करोड़, फिर भी खरीदने की लगी है लाइन!

इस ट्वीट के बाद कंपनी के स्टॉक 'LLY स्टॉक' में भारी गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से कहा, "हम उन लोगों से माफी मांगते हैं, जिन्हें फर्जी लिली अकाउंट से भ्रामक ट्वीट मिले हैं."

एली लिली के ऑफिशियल अकाउंट को ट्विटर के पुराने नियमों के तहत वेरिफाई किया गया था. नई वेरिफिकेशन प्रॉसेस में किसी भी अकाउंट को केवल 8 डॉलर प्रति माह पर  वेरिफाई किया जा रहा है. इस कदम ने मशहूर हस्तियों, राजनेताओं और ऐतिहासिक शख्सियतों के फर्जी उकाउंट धड़ल्ले से बनाने और वेरिफाई कराए जा रहे है.

ये भी पढ़ें - पेड़ों के बीच छिपी सोती हुई लोमड़ी को ढूंढेंगे तो हैं आप जीनियस, नहीं तो फेल

अमेरिका में इंसुलिन की कीमतें एक बड़ा मुद्दा बन गई हैं, जहां कोई जेनरिक मौजूद नहीं है. इंसुलिन के बिना, मधुमेह के कुछ रोगी मर जाते. लिली, नोवो नॉर्डिस्क (एनवीओ) और सनोफी (एसएनवाई) अमेरिका में उपयोग किए जाने वाले इंसुलिन का 100% और विश्व स्तर पर 90% की आपूर्ति करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.