Elon Musk Daughter: एलन मस्क की बेटी ने आंटी से कहा था, 'मैं ट्रांसजेंडर हूं ये पापा को मत बताना'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 02, 2023, 08:48 PM IST

Elon Musk Transgender Daughter

Elon Musk Transgender Daughter: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर अपनी ट्रांसजेंडर बेटी की वजह से सुर्खियों में हैं. एक किताब में दोनों के संबंधों के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं.

डीएनए हिंदी: एलन मस्क एक बार फिरअपनी ट्रांसजेंडर बेटी की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल एक किताब में दावा किया गया है कि उनकी बेटी ने जेंडर चेंज कराने के बाद इस बारे में अपनी आंटी को बताया था. उसने यह भी कहा था कि वह पिता से सारे संबंध खत्म कर चुकी है और उसके लिंग परिवर्तन के बारे में मस्क को कुछ नहीं बताया जाना चाहिए. बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क के विचार ट्रांसजेंडर लोगों के लिए उदार नहीं हैं और उन्होंने कई बार ऐसे लोगों पर सख्त टिप्पणाी भी की है. इतना ही नहीं अपनी बेटी से खराब संबंधों के लिए वह उसके स्कूल को जिम्मेदार ठहराते हैं. उनका कहना है कि विवियन ने कैलिफोर्निया के जिस महंगे स्कूल से पढ़ाई की है उसने उनकी बेटी का ब्रेनवॉश किया. 

पिता से अलग हो चुकी है मस्क की बेटी 
साल 2021 में एलन मस्क की बेटी जेवियर अलेक्जेंडर मस्क ने कोर्ट में अपना नाम और जेंडर बदलने के लिए अर्जी दी थी. उसने अपना नया नाम विवियन जेना विल्सन रखा और पुरुष से स्त्री बनने के बाद लिंग परिवर्तन और नए पहचान की अर्जी दी थी. अर्जी में उन्होंन पिता से हर तरह के संबंध खत्म करने का भी ऐलान किया था. लेखक वाल्टर इसाकसन ने मस्क के जीवन से जुड़ी एक किताब ‘एलन मस्क’ प्रकाशित की है. किताब में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा गया है कि 16 साल की विल्सन ने लिंग परिवर्तन के बारे में सबसे पहले अपनी आंटी को बताया था और यह भी कहा था कि इस बारे में उसके पिता को कुछ न बताएं. 

यह भी पढ़ें: चांटा, गाली और धक्कामुक्की, मुंबई लोकल में भिड़े पैसेंजर, वीडियो में दिखा दिल्ली मेट्रो जैसा नजारा

मस्क का सरनेम छोड़ जेवियर ने लिया मां का नाम
मस्क की बेटी का पहला नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क है. उनकी मां का नाम जस्टिन विल्सन है, जिन्होंने 2008 में एलन मस्क को तलाक दे दिया था. दोनों के संबंध तल्ख रहे थे और तलाक के बाद भी तल्खियां बनी रहीं. कुछ समय पहले जेवियर ने अपना लिंग परिवर्तन कराया है और अब वह महिला बन गई है. जेवियन ने अपना नाम विवियन जेना विल्सन रखा है और पिता के बजाय मां के नाम को अपनाया है. मस्क ने अपनी ट्रांसजेंडर बेटी से खराब संबंधों के लिए कम्युनिस्ट विचारधारा और उसके स्कूल को जिम्मेदार ठहराया है. 

यह भी पढ़ें: आपदा में अवसर, सड़क पार करवाकर पैसे कमाने लगा ये आदमी, देखें वीडियो  

एलन मस्क ने कहा कि मेरे लिए अपनी संतान से अलग होना पीड़ादायक अनुभव है. हालांकि, जेवियर अब कम्युनिस्ट बन गई और उसकी इस विचारधारा के लिए उसका स्कूल जिम्मेदार है जिसे मैंने हर साल 50,000 डॉलर फीस के तौर पर दिए हैं. समाजवादी विचार से वह कम्युनिस्ट बन गई है और मानने लगी है कि अमीर लोग बुरे होते हैं. मस्क ने यह भी कहा कि जेवियर (लिंग परिवर्तन से पहले का नाम) से रिश्ते सुधारने के लिए मैंने बहुत कोशिश की लेकिन स्कूल ने उसका ब्रेनवॉश कर दिया है और वह मेरे साथ समय नहीं बिताता है. वह अब पूरी तरह से कम्युनिस्ट हो गया है और यह सब पिता के तौर पर पीड़ा देने वाला है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.