बच्ची के स्कूल फॉर्म में मांगी गई थी जानकारी, मां ने दिया ऐसा जवाब कि हो गया वायरल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 21, 2022, 08:26 PM IST

Emily Gould's Viral Letter : एमिली गोल्ड का वायरल लेटर

सोशल मीडिया पर नॉवेल राइटर Emily Gould का लिखा एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग चार साल की बच्ची की मां की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: आज कल के स्कूल ज्यादातर बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स को भी इन्वॉल्व रखते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए स्कूलों के नियमों और प्रक्रियाओं को समझने में असमर्थ होते हैं. इन बच्चों के पेरेंट्स स्कूल के किसी ऑफिशियल फॉर्मेलिटी को पूरा करते समय अक्सर अपने बच्चे की खूबियों और खामियों का जिक्र करते नजर आते हैं. लेकिन एक अमेरिकी मां ने स्कूल के फॉर्म पर अपने बच्चे के बारे अलग ही खुलासा किया जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

नोवल राइटर और न्यूयॉर्क मैगजीन में फीचर राइटर एमिली गोल्ड ने अपने 4 साल की बेटी इल्या के लिए जिन सवालों का जवाब दिया वह शानदार था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग एमिली के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Love & Relationship: अपने पार्टनर के लिए बहुत वफादार होते हैं दीमक, मरने के बाद भी किसी दूसरे से नहीं बनाते संबंध 

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में स्कूल के फॉर्म में सवाल नजर आ रहे हैं, जिनका उत्तर लिखा गया है.

यहां देखें सवाल और उनके जवाब 

1: "सामाजिक रूप से, एक चीज मैं चाहूंगा/चाहूंगी कि मेरा बच्चा इस पद पर काम करे."

एमिली का जवाब था - "लोकप्रिय मतलबी लड़की नहीं होना."

2: "अकादमिक रूप से, एक चीज जो मैं चाहूंगा/चाहूंगी कि मेरा बच्चा इस साल काम करे ..."

एमिली का जवाब था - "कौन परवाह करता है, और वह अभी 4 साल की है"

3: यदि मुझे अपने बच्चे का वर्णन करने के लिए केवल 3 शब्दों को चुनना हो तो मैं 

एमिली ने इन तीन शब्दों को चुना, शार्प, आत्मनिर्भर, और विनम्र.

4: फॉर्म पर आखिरी सवाल था "क्या आप अपने बच्चे के बारे में और कुछ बताना चाहते/चाहती हैं?"

इसके बाद मां ने एक और करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "आप इल्या से प्यार करेंगे. वह इतना प्यारी है कि कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि क्या वह जन्म के समय बदल गई थी."

यहां देखें लेटर

 

ये भी पढ़ें - रिश्तों में आ रही है खटास तो देखें ये वीडियो, फिर जवां हो जाएगा प्यार

इस तस्वीर पर एमिली गोल्ड की तारीफ करते हुए लोग थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - क्या सेंस ऑफ ह्यूमर है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा - स्कूल के ऑफिशियल फॉर्म पर पेरेंट का ऐसा जवाब, शायद ही पहले दिखे होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral content viral news Viral News in Hindi