Emoji भेजने से पहले हो जाएं सावधान, जरा सी गलती आपको पहुंचा सकती है जेल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 01, 2022, 01:15 PM IST

जिस तरह चैट के स्क्रीनशॉट को अदालत में सबूत माना जाता है उसी तरह अब इमोजी को भी सबूत के तौर पर मान्यता दी गई है.

डीएनए हिंदी: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो इमोजी के इस्तेमाल को लेकर थोड़े संभल जाइए. क्योंकि अब ये इमोजी अदालत में सबूत के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं. जी हां इमोजी को सबूत की मान्यता दे दी गई है. यह शुरुआत चीन में की गई. अब तक इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में पिछले पांच सालों में ऐसे 158 मामले सामने आए हैं जिनमें इमोजी को अदालत में सबूत के तौर पर मान्यता दी गई. जिआंगसु प्रांत की एक अदालत ने इमोजी और स्टिकर से जुड़े मामलों की संख्या 2018 में 8 से 2021 में 61 होने की जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें: Viral Video: नकली पैर लगवाकर पहली बार स्कूल गई बच्ची, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

चीन में युवाओं के बीच इमोजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. युवा अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर इनका इस्तेमाल करते हैं. इनकी बढ़ती लोकप्रियता और ज्यादा इस्तेमाल की वजह से चीनी अदालतों ने इन्हें सबूत के तौर पर मान्यता दी. अब केवल चैट ही नहीं इमोजी को भी आपके खिलाफ सबूत माना जा सकता है.

इन्हें सबूत के तौर पर पेश किया जाता है लेकिन हर बार इन्हें लेकर सटीक अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. कई बार मतलब साफ होता है लेकिन कई बार एक ही इमोजी के कई मतलब भी हो सकते हैं तो यह भी इतना आसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: 1 कप चाय का बिल आया 70 रुपये, देखते ही चकरा गया दिमाग

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.