डीएनए हिंदी: Sarkari Naukri- भले ही निजी सेक्टर में लाखों रुपये की नौकरियां मिल रही हों, लेकिन सरकारी नौकरियों का क्रेज आज भी युवाओं में कम नहीं है. युवाओं के इस क्रेज का फायदा कई बार ठग भी उठा ले जाते हैं. डिजिटलाइजेशन के दौर में यह ठगी और ज्यादा हो गई है, जिसमें फर्जी वेबसाइट्स के जरिये ठगी की जा रही है. ऐसी ही एक फर्जी वेबसाइट के बारे में सरकार ने चेतावनी जारी की है, जो 1 लाख से ज्यादा टीचर्स व अन्य पोस्ट्स पर भर्ती करने का दावा कर रही है.
पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार ने बदला भोपाल के गांव का नाम, जानिए हिंदुत्व से क्यों जोड़ रहे इसे लोग
आवेदन शुल्क के नाम पर ठग रही 1 हजार रुपये
samagrashiksha.org नाम की वेबसाइट पर देश के विभिन्न राज्यों में भर्तियां होने का दावा किया गया है. इस वेबसाइट पर दावा किया गया है कि यह केंद्र सरकार के समग्र शिक्षा अभियान की ऑफिशियल वेबसाइट है और इस अभियान के लिए टीचर्स से लेकर अन्य पदों पर करीब 1 लाख भर्तियां इस वेबसाइट के जरिये ही चल रही हैं. आवेदन करने वालों से वेबसाइट पर 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क लिया जा रहा है.
पढ़ें- Viral Tiger Video: आईएफएस अफसर ने शेयर किया ऐसा वीडियो, लोगों को याद आया चायपत्ती का विज्ञापन
FactCheck में सामने आई है ये बात
केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण विभाग ने इस वेबसाइट के दावे को गलत बताया है. PIB FactCheck की जांच में इस वेबसाइट को पूरी तरह फर्जी बताया गया. इस वेबसाइट का निर्माण समग्र शिक्षा अभियान की असली वेबसाइट https://samagra.education.gov.in/ की नकल करके किया गया है, जिससे युवा इस वेबसाइट पर जारी होने वाले नौकरी के विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.