'मैं IPS हूं, 95% झूठ बोलता हूं...', वर्दी में शख्स ने ये क्या बोल दिया! देखें Viral Video

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 31, 2024, 09:51 AM IST

Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी खुद को IPS बता रहे है. साथ ही वह बोलता है कि वो 95% झूठ बोलता है. 

Viral Video News: हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ नए और दिलचस्प वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय काफी चर्चा में आया है, जिसमें एक शख्स पुलिस की वर्दी पहने खुद को IPS बताता नजर आ रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @yayin_shukla नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में शख्स ने बड़े ही मजेदार अंदाज में अपने नाम को "इच्छा पूरण श्रीवास्तव" बताकर IPS का मतलब समझाया है. 

दिलचस्प अंदाज खुद को बताया IPS
वीडियो में दिख रहा शख्स अपनी वर्दी पर पेन से बने सितारों के बारे में पूछे जाने पर हंसते हुए कहता है कि वह खुद ही ये सितारे मार्कर से बनाया है. अपने अनोखे अंदाज में वह दावा करता है कि उसका नाम ही उसे IPS बनाता है - इच्छा का "I", पूरण का "P" और श्रीवास्तव का "S".


ये भी पढ़ें- Diwali 2024: US एंबेसडर एरिक गार्सेटी का 'तौबा-तौबा' पर किया धांसू डांस, Video हुआ Viral


मैं झूठ बोलता हूं"
जब वीडियो बनाने वाला शख्स ने उससे पूछा कि वह झूठ बोलता है या नहीं, तो वह जवाब में कहता है कि "आई एम लॉयर" . फिर जब उसे "लायर" (झूठा) का सही मतलब बताया जाता है, तो वह हंसते हुए मानता है कि "हां, मैं लायर हूं. वह कहता है कि केवल 5 प्रतिशत सच बोलता हूं और बाकी 95 प्रतिशत झूठ ही बोलता हूं. इस वीडियो में शख्स का अंदाज और मजाकिया बातचीत उसे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल बना रहे हैं. कई यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. उनकी इस चुटीली बातचीत पर हंस भी रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.